छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

  • लंबित प्रकरणों की गई समीक्षा
  • जनचौपाल के आवेदनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निराकरण करना सुनिश्चित करें मोहला 9 जनवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारीयों की समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न लंबित प्रकारणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी तरह के लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन चौपाल, जन शिकायत पोर्टल में प्राप्त आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। बैठक में बताया गया कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री जन चौपाल के आवेदनों की समीक्षा की जाती है। मुख्यमंत्री जन चौपाल, मुख्यमंत्री जन शिकायत में प्राप्त आवेदन का समय पर निराकरण होना अनिवार्य है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि लंबित प्रकरणों के निराकरण में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में कलेक्टर ने विभागों में लंबित प्रकारणों कि विभागवार गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि अपने विभागों में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लेवे। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कहा की सभी पात्र किसानों से धान की खरीदी तय तिथि तक अनिवार्य रूप से करने कहा गया है। बैठक में कलेक्टर ने रबी सीजन के लिए फसल बीमा योजना की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि पात्र किसानों का फसल बीमा किया जाकर उन्हें योजना का लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत में नेट कनेक्शन के साथ कम्प्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन ग्राम पंचायत में कंप्यूटर नहीं है, वहां कम्प्यूटर खरीदी किया जाकर सुचारू रूप से पंचायत के कार्यो को गति देने निर्देशित किया गया है। छात्रावास एवं आश्रम में निवासरत सभी बच्चों का भारत आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में कलेक्टर ने जिलाधिकारीयों से कहा कि विकासखंड एवं अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालय का नियमित निरीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों का मूल्यांकन करें और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो का परिक्षण करते रहें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी समेत जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *