रायपुर l राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एस सीआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक पद पर आज श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया इसके पूर्व वे बीजापुर जिले के कलेक्टर थे
श्री कटारा ने कार्य भार ग्रहण करने के बाद एस सी ई आर टी परिसर का अवलोकन किया उन्होंने पूरे परिसर मैं आवश्यक मरम्मत कर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने एवं साफ सफाई किए जाने का निर्देश दिया उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन सुनिश्चित करने प्रशिक्षण को गुणवत्तापूर्ण बनाने तथा डाइट स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रषिक्षण कर डाइट को सशक्त बनाने की बात कही उन्होंने कहा कि जिस जिले में साक्षरता दर कम होगी उसे ज्यादा फोकस किया जाएगा उन्होंने कहा कि मैं स्वयं शिक्षक रहा हूं इसलिए शिक्षा मेरी प्राथमिकता में रहा है lइस संस्थान में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम व रिसर्च ऐसी कार्य योजना बनाएं जिससे हम देश में अव्वल दर्जे पर आए l
