देश

#RamMandir दिसंबर 2024 तक में पूरा होगा राम मंदिर का काम, निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा-परिसर में होंगे कई ढांचे

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि मंदिर का काम दिसंबर 2024 तक में पूरा होगा. अभी मंदिर का भूतल तैयार हो चुका है, जबकि पहली और दूसरी मंजिल का काम अभी बाकी है.

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Ceremony) की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, अभी राम मंदिर (Ram Mandir) पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि भगवान राम के तीन मंजिला मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बड़े क्षेत्र में फैले इस मंदिर परिसर में अन्य ढांचे भी होंगे.

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha Ceremony) की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, अभी राम मंदिर (Ram Mandir) पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि भगवान राम के तीन मंजिला मंदिर का निर्माण इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बड़े क्षेत्र में फैले इस मंदिर परिसर में अन्य ढांचे भी होंगे.

मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम सभी भगवान राम द्वारा कर्तव्य निर्वहन में प्रदर्शित की गई मर्यादा का पालन कर रहे हैं.” अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने इस समारोह में 7,000 से अधिक लोगों को आमंत्रित किया है.

वहीं निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, “अभी, भूतल का निर्माण हुआ है, पहली और दूसरी मंजिल का निर्माण दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा.” निर्माण कार्य में चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “प्रतिदिन चुनौतियां आती हैं. लेकिन, मुझे लगता है कि चुनौतियों का हल अपने आप हो जाता है. अगली सुबह, हम देखते हैं कि समाधान खुद ब खुद हो गया है.”

मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रद्धालु निर्माण की गुणवत्ता और इसके टिकाऊपन से संतुष्ट होंगे. उन्होंने कहा कि वे इसके कम से कम 1,000 साल टिकने की उम्मीद कर रहे हैं इसलिए हमारी जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच महीनों में कम से कम 75,000 से एक लाख लोगों के मंदिर की यात्रा करने का अनुमान है.

तीन में से एक मूर्ति होगी गर्भगृह में स्थापित

वहीं मूर्ति चुनने के विषय पर उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय कर राय साझा करेंगे. तीन मूर्तियां तैयार की जा रही हैं और उनमें से एक को मंदिर में स्थापित किया जाएगा. हाल में एक आपात बैठक में, न्यास के सदस्यों ने तीनों मूर्तियों को एक क्रम प्रदान किया था. उन्होंने कहा कि चंपत राय उपयुक्त समय पर इस बारे में निर्णय साझा करेंगे. मिश्रा ने कहा, “यह स्पष्ट है कि न्यास तीनों मूर्तियों को लेगा और भविष्य में, इन मूर्तियों का कैसे उपयोग किया जाएगा, इस बारे में न्यास निर्णय लेगा. इन तीन मूर्तियों में से एक को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *