शिविरों में 8146 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में 38 ग्राम पंचायतों में विशेष प्रचार वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाया जा चुका है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया। यह क्रम आगे भी जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ विगत 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरीझंडी दिखाकर किया था। जिले में इसकी शुरूआत मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत कटरा और गौरेला जनपद के ग्राम पंचायत आमाडोब से हुई है। 27 दिसंबर की स्थिति में जिले के 38 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्पन्न हो चुका है, इनमें ग्राम पंचायत कटरा, आमाडोब, सारबहरा, पतरकोनी, उषाढ़, बेलझिरिया, धूम्माटोला, पीपरखूंटी, बरोर, बढ़ावनडांड, टिकठी, गिरवर, बगरार, गोरखपुर, हर्राटोला, दौंजरा, बचरवार, बंधी, तेंदुमुंडा, कछार, अंजनी, नेवसा, अड़भार, कुड़कई, चनाडोंगरी, धनौरा, पंडरीपानी, धनौली, गिरारी, लटकोनी, परासी, मनौरा, साल्हेघोरी, डाहीबहरा, अमरपुर, पतगंवा, चंगेरी और मड़वाही ग्राम पंचायत शमिल है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित शिविरों में कुल 20 हजार 490 लोग शामिल हुए। शिविर स्थलों में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया और संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा आम जनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हे योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया गया और छूटे हुए लोगों से फार्म भरवाए। शिविरों में 8146 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 3238 लोगों का टीबी जांच और 1695 लोगों का सिकल सेल जांच कर दवाई एवं परामर्श दिया गया। शिविरों में 101 लोगों को सुरक्षा बीमा, 80 लोगों को जीवन ज्योति का लाभ मिला। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए 271 लोगों का पंजीयन किया गया।
शिविरों में विभिन्न योजनओ से लाभांवित 1228 हतग्राहियो ने मेरी कहानी मेरी जुबानी और 38 हितग्राहियो ने धरती कहे पुकार के का अनुभव साझा किया। शिविरों में 580 महिलाओं, 889 विद्यार्थियों, 90 खिलाड़ियों एवं 130 स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किया गया। शिविर में 234 लोगों ने क्विज प्रतिगोगिता में भाग लिया। शिविर में 29 किसानो को स्वाइल हेल्थ कार्ड और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 35 किसानों को जागरूक किया गया। 18 ग्राम पंचातयो को शत प्रतिशत भू-अभिलेखों का डिजीटिलाइजेशन किया गया। शिविरों में 193 अति महत्वपूर्ण व्यक्ति ने भाग लिया तथा 16 हजार 800 लोगों को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने के साकार करने की शपथ दिलाई गई।