शासन की योजनाओं की दी गई जानकारी
मुंगेली, दिसंबर 2023// विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से 17 दिसंबर से अब तक जिले के 30 से अधिक गाॅवों में शिविर लगाकर आमजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं से लाभान्वित किया जा चुका है। इसी क्रम में मुंगेली जिले के ग्राम गीधा और खेढ़ा में संकल्प यात्रा आयोजित हुई। शिविर लगाकर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने फार्म भराए गए एवं पंजीयन भी किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कर चिन्हांकित मरीजों को आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए हितग्राहियों ने किए अपने अनुभव साझा
शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए। हितग्राही श्री अजीत यादव ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत अपने भूमि का परीक्षण कराया था। इससे उन्हें भूमि के उर्वरता क्षमता के बारे में जानकारी मिली, उसी के आधार पर उन्होंने अपने फसल में खाद का उपयोग किया। इससे लागत कम आया और उत्पादन भी अधिक हुआ। श्री देवचरण साहू ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत प्रतिवर्ष 06 हजार रूपए मिल रहा है। इसी तरह अन्य हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जिले के आमलोगों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न ग्रामों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है।