छत्तीसगढ़

पीएम जनमन का उद्देश्य बिरहोर परिवारों को शासकीय योजनाओं से शत्-प्रतिशत लाभान्वित करना, जिले में हो प्रभावी क्रियान्वयन-कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल

खनिज के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही करने एवं ई-केवाईसी अपडेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश
नक्शा बटांकन व राजस्व मामलों की तहसीलवार की समीक्षा, प्रगति लाने के दिए निर्देश

रायगढ़, दिसम्बर2023/ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को पीएम जनमन योजना अंतर्गत केंद्रित कर शासन की योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना का उद्देश्य बिरहोर परिवारों का चिन्हांकन कर शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त करना हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि शासन की योजनाओं को बिरहोर परिवारों तक ले जाने शिविर लगाए जा रहे हैं, संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर बिरहोर परिवारों को योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि सभी बिरहोर जनजाति परिवारों का आधार, जन्म प्रमाण पत्र, आवास, आयुष्मान जैसी विभिन्न शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए।
        कलेक्टर श्री गोयल ने पीएमजीएसवाय एवं खनिज विभाग से नदी रेत घाटों के समीप वाली सड़कों में कम ऊंचाई वाले बेरियर लगाने के संबंध में जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों ने बताया की कम हाइट की बेरियर लगाई जा चुकी हैं, जिससे हाईवा एवं बड़े माल वाहक वाहनों आदि को रोका जा सके। कलेक्टर श्री गोयल ने खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को लेकर कार्यवाही की जानकारी लेने पर खनिज अधिकारी ने बताया की लगातार अवैध परिवहन पर कार्यवाही की जा रही हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने लगातार कार्यवाही जारी रखने एवं साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं में लैंगिक उत्पीडऩ शिकायत करने के लिए समितियों के गठन के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। संबंधित अधिकारी ने बताया की कार्यालयों से जानकारी आ रही है, इसके साथ है निजी संस्थानों से समितियों से गठन संबंधी जानकारी ली जा रही हैं।
     कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य विभाग से राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी से जानकारी लेते अनुभागवार  ई-केवाईसी में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कोरोना संबंधी जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बताया की कोई केस नही है, हालांकि विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने लोगों को स्वविवेक से भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचने की हिदायत दी।
        कलेक्टर श्री गोयल ने तहसीलवार नक्शा बटांकन के प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने  तहसीलदारों को बटांकन के कार्य में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने सीएम जन चौपाल, कलेक्टर जनदर्शन, पीजी पोर्टल जैसे विभिन्न पोर्टल में आए जनशिकायत आवेदनों का विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जन सुविधाओं से संबंधित है, सभी विभाग अपने लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से समय-सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें।
       इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सहायक कलेक्टर श्री युवराज मरमट, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, समस्त एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *