छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक

बीजापुर, दिसम्बर 2023- कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की जानकारी लेते हुए सभी ग्राम पंचायत में नियमित कार्यक्रम करने का निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए शिक्षकों को नियमित समय में वेतन देने का निर्देश दिए साथ ही बच्चों का जाति प्रमाण पत्र के फॉर्म भरे जाने की जानकारी ली। जिला अस्पताल बीजापुर, गंगालूर, भैरमगढ़, नेलसनार, कुटरु, भोपालपटनम, मद्देड, आवापल्ली, बासागुड़ा एवं पामेड़ के ग्राम पंचायत में एनआरसी में कुपोषित बच्चों के भोजन की जानकारी लेते हुए एनआरसी को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मलेरिया मुक्त अभियान पर गावों में मिशन मोड़ में कार्य करने का निर्देश दिए साथ ही मितानिन और नर्स को दवाई बांटने को कहा। आंगनबाड़ी, पोटा केबिन, आश्रमों में पोषण बाड़ी लगाकर बच्चों को पौष्टिक सब्जियां खिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरपालिका अधिकारी को शहर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा, साथ ही मांस मटन, मछली, मुर्गा का व्यापार हाईवे, सड़क किनारे बेचने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन सुचारू रूप से करने का निर्देश दिए।
PPIA फेलो दिव्या नेगी द्वारा “नई चेतना-जेण्डर अभियान 2.0” के अन्तर्गत लिंग आधारित हिंसा पर जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में 22 और 23 दिसम्बर को “नई चेतना-जेण्डर अभियान 2.0” का मिशन मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जीवन के विभिन्न चरणों और संदर्भों में हिंसा के विभिन्न रूपों को समझना। जेण्डर आधारित हिंसा की रिपोर्टिंग हेतु प्रोत्साहित करने सहित सुरक्षित निवारण को मजबूत करने के लिए अभिसरण बनाने पर ध्यान केन्द्रित करना है।
बैठक के दौरान डीएफओ श्री रंगानाथा रामकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ग्राम माटवाड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का लोगो में गजब का उत्साह, बढ़-चढ़ लोग हुए शामिल

बीजापुर, दिसंबर 2023- केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटवाड़ा में किया गया। इस दौरान ग्राम के सरपंच श्री चैतूराम लेकाम, चिन्ना राम तेलाम, शिला पुरसा एवं कार्यक्रम संचालक महेश उइके अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान के अनुरूप आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत संकल्प को पूरा करने का शपथ लिया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हमारा संकल्प विकसित भारत सन्देश को तन्मयता के साथ श्रवण किया।
कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आईईसी मोबाइल वैन के जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि की विस्तृत जानकारी जनसाधारण को दी। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी किया गया। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई।
इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय, उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेशन, आयुष्मान भारत कार्ड आदि के स्टॉल लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने आवेदन पत्र प्रतिपूरित कराया गया। वहीं स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर उपचार किया गया और उन्हें निःशुल्क औषधि प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *