योजनाओं से पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाये -ई श्रीनिवास
-यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु किए जा रहे जिला प्रशासन द्वारा प्रयासों को सराहा सुकमा, दिसंबर 2023/ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयारियों की समीक्षा करने जिला प्रभारी श्री ईश्री निवास संयुक्त सचिव, डीपीआईआईटी (डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड) मंगलवार को सुकमा जिला पहुंचे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जिला प्रभारी श्री ई श्रीनिवास संयुक्त सचिव, डीपीआईआईटी की ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से यात्रा कार्यक्रम की जानकारी लेकर, आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे प्राथमिकता से सुचारू रूप से संचालन करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जाए। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सफल आयोजन के लिए डे नोडल, जनपद सीईओ, डाटा एंट्री आपरेटर सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वीसी के माध्यम से डे नोडल अधिकारियों, सचिव से कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली।
श्री श्रीनिवास ने सुकमा जिले में हुए विकसित संकल्प भारत यात्रा के तहत हुए कार्यक्रमों की सराहा की। कहा कि दुरस्थ और अति संवेदनशील क्षेत्रों में योजनाओं का संचालन करना मुश्किल होता है। सुकमा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासों को प्रशंसा की और योजनाओं से पात्र हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यक्रम में विभागों की भूमिका, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, जिला स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी, प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी लेकर, नियमित रूप से अपलोड कराने के निर्देश दिए।
श्रीनिवास ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, एलपीजी कनेक्शन, पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।
उन्होंने कलेक्टर श्री हरिस. एस से जिले में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि संकल्प यात्रा के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने स्वास्थय विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग और खाद्य विभाग, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन की जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर समिति का गठन किया गया है। साथ ही डे नोडल अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप, वनमण्डल अधिकारी श्री अशोक कुमार पटेल सहित अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारीगण उपस्थित थे।