छत्तीसगढ़

नए कोरोना वायरस के संबंध में सीएमएचओ ने जारी की गाईड लाईन

रायगढ़, 20 दिसम्बर2023/ भारत के केरल राज्य में नए कोरोना वायरस (जेएन-1) का फैलाव होने के कारण सीएमएचओ डॉ.आर.एन.मण्डावी ने गाईड लाईन जारी की है। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड बीमारी नियंत्रण में है अनावश्यक घबराने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सावधानी बरतना आवश्यक है। पूर्व में जारी कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों तथा कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे मास्क लगाना, साबुन से हाथ धोना, सेनेटाईजर का उपयोग करना, सोशल डिस्टेसिंग अपनाये, संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना इत्यादि नियमों का पालन करें। सर्दी, खांसी, बुखार या स्वांस में तकलीफ होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल रायगढ़, मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार कराने हेतु आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *