रायगढ़, दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में रायगढ़ जिले के सभी सात विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की अत्यावश्यक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। सीईओ श्री यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल जहां वेन आयेगी उक्त स्थल में संबंधित ग्राम में संचालित प्राथमिक, माध्यमिक या हायर सेकेण्डरी विद्यालय के प्रधान पाठक या प्राचार्य अनिवार्य रूप से कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहेंगे।
राज्य के निर्देशानुसार कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों से करवाया जाना है, जिसके लिए हर स्कूल से कक्षा 8 वीं, 9 वीं एवं कक्षा 11 वीं के बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार रखने एवं कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने के निर्देश दिए गये। साथ ही शिक्षा विभाग की समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ सभी कार्यक्रम स्थल पर संस्था प्रमुख प्रधान पाठक, प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक शिक्षा विभाग को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। सभी संस्था प्रमुखों को शाला प्रबंध समिति के सदस्यों, पालकों को कार्यक्रम स्थल में उपस्थित होने हेतु आमंत्रित करने हेतु निर्देश दिये, इसके साथ ही समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि समस्त शालाओं में निबंध, वाद विवाद, भाषण, रंगोली जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन समस्त माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी शालाओं में आयोजन कर बच्चों के माध्यम से जनमानस में जागरूकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। आज की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, जिला मिशन समन्वयक श्री नरेंद्र कुमार चौधरी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, श्री भूपेंद्र कुमार पटेल एवं श्री आलोक स्वर्णकार ने बैठक में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों को राज्य के निर्देशानुसार पालन कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिये गये।