-सामाजिक सोहाद्र वातावरण कायम रहे
-संदिग्ध गतिविधियों पर करें कर्रवाई
-अवैध शराब बिक्री, परिवहन पर रखें कड़ी नजर
मोहला, दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रहे, सामाजिक सोहाद्र वातावरण निर्मित रहे, इस दिशा में सभी अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी आपसी भाईचारा और सामाजिक सहभागिता के साथ सोहाद्र वातावरण में रहें। कानून विरोधी कार्यों में संलिप्त लोंगो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में गरिमामय वातावरण निर्मित हो, इस दिशा में अधिकारीगण कार्यवाही करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है, शराब से समाज में अशांति का वातावरण निर्मित होता है। कलेक्टर ने कहा कि अवैध शराब पर अंकुश लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राजस्व, पुलिस एवं आबकारी विभाग आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जन सुरक्षा, शांति का माहौल और नागरिकों में सामाजिक वातावरण निर्मित करने की दिशा में सार्थक प्रयास और पहल सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने जिले में अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन पर भी नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से अवैध खनिज उत्खनन कर परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिले के नागरिकों को अपने आप में सुरक्षित और शांति व्यवस्था का अहसास हो। इसके लिए समय-समय पर सामाजिक संगठनों, नागरिक गणों, ग्रामीण जनता, से भेंट मुलाकात करते रहें। समय समय पर उनकी समस्याओं को सुने और यथोचित निराकरण की दिशा में सार्थक पहल करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, तहसीलदार मोहला सुश्री संध्या नामदेव, तहसीलदार चौकी श्री दिनेश साहू समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।