छत्तीसगढ़

जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं क्रेडा की संयुक्त समीक्षा बैठक

-कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

-सितागांव में बन रहे सब स्टेशन की जानकारी लेते हुए ठेकेदार को पेनल्टी/ब्लैकलिस्ट करने को कहा

       मोहला, दिसंबर 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्षा में जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं क्रेड़ा विभाग की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भविष्य को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित ढंग से प्लानिंग कर पोल लगाने, बिजली कनेक्शन देने कहा। उन्होंने कृषकों को मिलने वाले पंप की जानकारी एवं आवेदन स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने बीपीएल, घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी लेते हुए, गैर घरेलू उपभोक्ता अगर घरेलू कनेक्शन लिए हैं, तो उन पर जाँच करने के आदेश दिये। वहीं मीटर रीडिंग करने वाले रीडर का आकस्मिक जाँच कर सही प्रक्रिया में रीडिंग ले रहे हैं या नहीं इसकी मानिटरिंग करने निर्देशित किया। सही रीडिंग नहीं करने पर कार्रवाई करने कहा।

      जल संसाधन विभाग को हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। आगामी गर्मी सीजन को देखते हुए वर्तमान से ही प्लानिंग बनाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगने वाले हाई मास्क लाइट की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी श्री के वी मैथ्यू, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री महेश साहू, क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी समेत विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *