छत्तीसगढ़

विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन

राजनांदगांव, नवम्बर 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनांदगांव जिले के सीमावर्ती जिलों में होने वाले द्वितीय चरण के मतदान दिवस 17 दिसम्बर 2023 तक निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन के लिए विधानसभावार उडऩदस्ता दल का गठन किया है। इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 1 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डोंगरगढ़ श्री विजय कुमार साहू एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग डोंगरगढ़ श्री जितेन्द्र भमारकर शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र बोरतलाव है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 2 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय राजनांदगांव श्री सत्यपाल सिंह यादव एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 1 राजनांदगांव उप खण्ड सोमनी श्री सीएस सोनवंशी शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र सोमनी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 3 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय डोंगरगांव श्री गंगाधर राव एवं उप अभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 2 राजनांदगांव श्री केके जाती शामिल है। इनका कार्य क्षेत्र बागनदी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत उडऩदस्ता दल क्रमांक 4 में नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय कुमर्दा सुश्री अकांक्षा साहू एवं उपअभियंता लोक निर्माण विभाग उप संभाग क्रमांक 2 राजनांदगांव उप खण्ड छुरिया श्री एनके लसेल शामिल है। इनका कार्यक्षेत्र कल्लूबंजारी है। सभी दलों के साथ एक-एक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *