मुंगेली 21 फरवरी 2022// राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम अमरटापू धाम में एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के. शर्मा ने ग्रामीणों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और वहां उपस्थित किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पशुधन विकास विभाग के डॉ. नूतन ने विभागीय योजना की जानकारी दी और ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे ग्राम दुल्लापुर के किसान श्री अघनू यादव ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय कर उन्हें दस हजार रुपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार ग्राम मोतिमपुर के किसान श्री अंजोरी निषाद ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में उनके द्वारा 90 क्विंटल धान का विक्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्र में धान विक्रय करने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नही हुई। ग्राम धरमपुरा के किसान श्री मुकेश राज बघेल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। ग्राम सोनपुरी के गिरधारी यादव ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने गांव के अन्य लोगों को भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री दुर्गा प्रसाद बघेल, श्री रविंद्र पात्रे, ग्राम पंचायत दुल्लापुर के पंच श्री जयकांत, श्री राजेंद्र व सचिव श्री राधेलाल यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन आदि मौजूद थे।
संबंधित खबरें
भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक घोषित
साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे रायपुर, 6 फरवरी 2022/ भारत रत्न लता मंगेशकर जी के निधन पर भारत सरकार द्वारा दो दिवस (दिनांक 06 फरवरी 2022 से दिनांक 07 फरवरी 2022 तक) का राजकीय शोक घोषित किया गया है ।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसंबर को
अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ भारतीय सशस्त्र सेनाओं के जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं उनका पुण्य स्मरण करने हेतु प्रतिवर्ष संपूर्ण देश में 7 दिसंबर 2022 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है।जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बीके पाण्डेय ने कहा है कि शहीदों को याद करने का यह बहुमूल्य […]
युवाओं की रचनात्मकता हमें सकारात्मकता की ओरले जाती है: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने छत्तीेसगढ़ मॉडल विषय पर आधारित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत फोटोग्राफी, रील्स और स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
रायपुर, अप्रैल 2022/छत्तीसगढ़ के युवा उस समय आनंद और उत्साह से भर उठे, जब उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीधे मिलने और बातचीत का मौका मिला। इस दौरान इन युवाओं ने अपनी रचनात्मकता को दिखाते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को अपनी बनाई पेंटिंग भेंट की। किसी ने टाऊ की खेती को कैनवास पर उतारा […]