मुंगेली 21 फरवरी 2022// राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार प्रसार के लिए आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम अमरटापू धाम में एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में यह प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जिसमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ए.के. शर्मा ने ग्रामीणों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और वहां उपस्थित किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया। पशुधन विकास विभाग के डॉ. नूतन ने विभागीय योजना की जानकारी दी और ग्रामीणों को शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने पहुंचे ग्राम दुल्लापुर के किसान श्री अघनू यादव ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रय कर उन्हें दस हजार रुपए की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हुई है। इसी प्रकार ग्राम मोतिमपुर के किसान श्री अंजोरी निषाद ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में उनके द्वारा 90 क्विंटल धान का विक्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्र में धान विक्रय करने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नही हुई। ग्राम धरमपुरा के किसान श्री मुकेश राज बघेल ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। ग्राम सोनपुरी के गिरधारी यादव ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने गांव के अन्य लोगों को भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री दुर्गा प्रसाद बघेल, श्री रविंद्र पात्रे, ग्राम पंचायत दुल्लापुर के पंच श्री जयकांत, श्री राजेंद्र व सचिव श्री राधेलाल यादव सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी और ग्रामीणजन आदि मौजूद थे।
संबंधित खबरें
छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण हेतु सुपरवाइजरों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
सर्वेक्षण के दौरान एक भी परिवार नहीं छूटना चाहिए : कलेक्टर श्रीमती महोबिया गौरेला पेंड्रा मरवाही, मार्च 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 किया जाना है। इसके लिए प्रारंभिक तैयारियों के तहत आज जिला पंचायत (डीआरडीए) के नर्मदा सभाकक्ष […]
गौठानों के चारागाहों में 75 प्रतिशत भू-क्षेत्र बगीचे के रूप में होगा विकसित
सभी पंचायतों में लोक वन के लिए भूमि चिन्हित करने जनपद सीईओ को निर्देश* राजीव गांधी मितान क्लब के वॉलेंटियर ग्रामीणों को देंगे शासकीय योजनाओं की जानकारी महिला स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की आपूर्ति स्कूल, छात्रावास-आश्रम एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कराने के निर्देश कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक गौरेला पेण्ड्रा […]
जनपद पंचायत अं.चौकी में लखपति दीदी पहल अभिसरण कार्यशाला का आयोजन
मोहला, 4 सिंतबर 2024/sns/- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देशानुसार गतदिवस को आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके की अध्यक्षता में लखपति दीदी पहल अभिसरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं जनपद पंचायत में संचालित योजनाओं […]