छत्तीसगढ़

जिले में 23 फरवरी को आयोजित कोविड-19 के टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए प्रभारी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश

मुंगेली 21 फरवरी 2022// जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी ली और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कोविड-19 की संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु की जा रही कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होंने कहा कि 18 व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 07 लाख 82 हजार 955 लोगों को अब तक कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 04 लाख 84 हजार 964 लोगों को कोविड-19 का प्रथम डोज और 02 लाख 97 हजार 991 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 द्वितीय डोज कीे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 23 फरवरी को टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान कीे सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सिन व वैक्सीनेटर के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में की गई कार्यों की जानकारी ली और विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु बैंक से समन्वय स्थापित करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कमजोर बच्चों के लिए संचालित कोचिंग सेंटर, शिक्षा गुणवत्ता, स्वावलंबी गौठान, जल जीवन मिशन, चिट फंड प्रकरण, जिला खनिज संस्थान न्यास संबंधित कार्यों, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *