मुंगेली 21 फरवरी 2022// जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्हांेने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी ली और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कोविड-19 की संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु की जा रही कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। इस महामारी को मात देने के लिए कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित एवं प्रभावी है। उन्होंने कहा कि 18 व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 07 लाख 82 हजार 955 लोगों को अब तक कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 04 लाख 84 हजार 964 लोगों को कोविड-19 का प्रथम डोज और 02 लाख 97 हजार 991 लोगों को द्वितीय डोज का टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 द्वितीय डोज कीे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 23 फरवरी को टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान कीे सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सिन व वैक्सीनेटर के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के संबंध में की गई कार्यों की जानकारी ली और विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने हेतु बैंक से समन्वय स्थापित करने के लिए संबंधितों को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब के गठन, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए कमजोर बच्चों के लिए संचालित कोचिंग सेंटर, शिक्षा गुणवत्ता, स्वावलंबी गौठान, जल जीवन मिशन, चिट फंड प्रकरण, जिला खनिज संस्थान न्यास संबंधित कार्यों, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, लोक सेवा गारंटी अधिनियम सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
सहकारी क्षेत्र के लिए नाबार्ड की भूमिका
संरक्षक की तरह: श्री बैजनाथ चन्द्राकर कृषि में ’स्केल आफ फाइनेंसिंग’ बढ़ाये जाने की आवश्यकता -नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ ज्ञानेंद्र मणि नाबार्ड ने मनाया स्थापना दिवसरायपुर, जुलाई 2023/ नवा रायपुर स्थित राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड ) में आज 42 वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री […]
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 10 पदों की संविदा नियुक्ति हेतु निराकरण की सूची जारी
जांजगीर-चाम्पा 28 सितंबर 2022/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 10 पदों की संविदा नियुक्ति हेतु जारी पात्र/अपात्र सूची एवं निरस्त सूची जारी किया गया था तथा 12 सितम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किया गया। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा किया गया है। निराकरण की सूची को जांजगीर-चांपा जिले के […]
राशनकार्ड की नवीनीकरण 28 फरवरी तक
दुर्ग, दिसम्बर 2024/sns/सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों के नवीनीकरण हेतु 31 अक्टूबर 2024 तक वृद्धि की अनुमति प्रदान की गई थी। प्रभारी खाद्य नियंत्रक श्री टी.एस. अत्री के अनुसार राज्य शासन द्वारा विचारोंपरांत राशनकार्ड नवीनीकरण की समय-सीमा 01 दिसम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बढ़ायी गई है।