छत्तीसगढ़

बीती देर रात 2 बजे कलेक्टर-एसपी औचक निरीक्षण पर पहुंचे कालीघाट नाका, मौजूद एसएसटी टीम से वाहन चेकिंग और कार्रवाई की ली जानकारी

मतदान नजदीक, चौकन्ना रहकर लोगों और वाहनों की  आवाजाही  के पैटर्न पर नजर रखने के कड़े निर्देश

अम्बिकापुर 09 नवंबर 2023/
विधानसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड और स्टेटिक सर्विलांस टीम सक्रिय है। टीमों की कार्यप्रणाली का औचक निरीक्षण करने बुधवार को देर रात 2 बजे के करीब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा कालीघाट नाका में औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेटिक सर्विलांस टीम में ड्यूटीरत कर्मचारियों से वाहनों की आवाजाही, और चेकिंग की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस अब नजदीक है। साथ ही त्योहारों सहित अब शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है। इस समय सघन जांच करना सबसे महत्वपूर्ण है। चौकन्ना रहें, लोगों के और वाहनों के आवागमन के पैटर्न को समझें। सूक्ष्म निगरानी रखकर जांच करें। जांच के दौरान इसका भी ध्यान रखें कि किसी सही व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी ना हो।
आदर्श आचार संहिता के तारतम्य में वाहन चेकिंग की कार्यवाही एनडीपीएस, शराब, धन, कीमती सामान जो जिले के अंदर लाकर निर्वाचन को प्रभावित कर सकते हैं, उनकी निगरानी की जा रही है। इसके जरिए जिले के एंट्री और एक्जिट पॉइंट्स की निगरानी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *