अम्बिकापुर, नवंबर 2023/ विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर के प्राचार्य ने बताया कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन सरगुजा तथा विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन रविवार को विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अम्बिकापुर के नवीन परिसर के सभागार में दोपहर 12ः30 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील नायक, स्वीप प्रभारी श्री गिरीश गुप्ता उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा युवा मतदाताओं को अपने सबसे महत्वपूर्ण अधिकार मताधिकार का आने वाले मतदान दिवस पर अवश्य उपयोग करने हेतु कविताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित किया जायेगा।