छत्तीसगढ़

कोंटा विधानसभा क्षेत्र के 36 मतदान केंद्र हुए शिफ्ट

सुकमा, नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 90, कोंटा के 36 मतदान केंद्रो को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। जिसमें मतदान केंद्र क्रं. 02 उरसांगल को कुदेड़ में, मतदान केंद्र क्रं. 04 पूवर्ती को सिलगेर में,  मतदान केंद्र क्रं .05 सुरपनगुड़ा में, मतदान केंद्र क्रं. 06 चिमलीपेन्टा, मतदान केंद्र क्रं. 10 बेनपल्ली और मतदान केंद्र क्रं. 11 गुमोड़ी को जगरगुण्डा में, मतदान केंद्र क्रं. 12 कामाराम और मतदान केंद्र क्रं. 19 एलमपल्ली को नरसापुरम में,  मतदान केंद्र क्रं. 14 मोरपल्ली को चिन्तलनार में, मतदान केंद्र क्रं. 20 गोगुण्डा और 78 बगड़ेगुड़ा को सामसट्टी में, मतदान केंद्र क्रं. 22 बड़ेसट्टी (गंधारपारा) को बडे़सट्टी में, मतदान केंद्र क्रं.  23 गोंदपल्ली, मतदान केंद्र क्रं. 24 गोंडेरास और मतदान केंद्र क्रं. 27 गुफड़ी को कोण्डरे में, मतदान केंद्र क्रं.  28 मारोकी को कोर्रा में, मतदान केंद्र क्रं. 45 डब्बा को कुन्ना में, मतदान केंद्र क्रं. 74 फूलबगड़ी (दामापारा) को फूलबगड़ी में ,मतदान केंद्र क्रं. 77 सिरसटटी को पोंगाभेजी, मतदान केंद्र क्रं.79 नागाराम को लखापाल, मतदान केंद्र क्रं. 86 पामलूर-2 को पोटकपल्ली में, मतदान केंद्र क्रं. 87 करीगुण्डम (किस्टाराम) और मतदान केंद्र क्रं. 94 पालाचलमा को किस्टाराम में, मतदान केंद्र क्रं. 92 तारलागुड़ा और मतदान केंद्र क्रं. 194 सिंगाराम को गोलापल्ली में, मतदान केंद्र क्रं.95 पेन्टापाड़ को डब्बाकोंटा, मतदान केंद्र क्रं.98 पिन्नाभेजी को मुण्डपल्ली में, मतदान केंद्र क्रं. 188 बरदेलपाड़ उर्फ तोंगगुडा को पोलमपल्ली, मतदान केंद्र क्रं.189 कोर्रापाड़ को कांकेरलंका में, मतदान केंद्र क्रं. 190 अरलमपल्ली को पालामड़गू में, मतदान केंद्र क्रं. 193 गचनपल्ली को एलारमड़गू में, मतदान केंद्र क्रं.195 दुरमा और मतदान केंद्र क्रं. 196 मेहता को बण्डा में, मतदान केंद्र क्रं. 200 रेगड़गट्टा को भेजी में, मतदान केंद्र क्रं. 202 टेटराई और मतदान केंद्र क्रं. 203 मेड़वाही को आरगट्टा में शिफ्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *