दुर्ग 26 अक्टूबर 2023/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर शातिर गुण्डा बदमाश बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली उम्र 46 वर्ष के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 उपधारा (2) के अंतर्गत 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु 26 अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली उम्र 46 वर्ष लगभग निवासी ईरानी डेरा केलाबाड़ी दुर्ग थाना-दुर्ग तहसील व जिला दुर्ग सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र का शातिर गुण्डा बदमाश है, जो वर्ष 1991 से लगातार अपराध घटित कर रहा है। उसके विरुद्ध कुल 47 अपराधों की जानकारी प्रस्तुत की गई। बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन के आपराधिक गतिविधियों से जन साधारण को आतंकित, भयभीत एवं अशांति पूर्ण जीवन निर्वहन करने तथा लोगों में इतना भय एवं आतंक फैला दिया था जिसके कारण लोग उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने एवं साक्ष्य देने से डरने लगे । अनावेदक के अपराधिक कृत्यों से त्रस्त होकर जन सामान्य हेतु संचालित बस सेवा को बस संचालकों द्वारा बंद करने का फैसला लिया गया, जो लोक व्यवस्था एवं सुगम यातायात को प्रभावी तौर पर नुकसान पहुँचाने एवं उसके आपराधिक कृत्य से जन-साधारण में आकोश उत्पन्न होने के कारण लोक व्यवस्था बनाये रखना सम्भव नहीं हो पा रहा है। इनके कृत्यों से सार्वजनिक जीवन तथा लोक व्यवस्था प्रभावित हुई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने लोगों को भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण जीवन यापन करने के लिए अन्य कोई विकल्प न पाते हुये पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनावेदक बबलू ईरानी उर्फ जाकिर हुसैन पिता मुकद्दर अली के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 उपधारा (2) के अंतर्गत 03 माह की कालावधि के लिए केन्द्रीय जेल, दुर्ग में निरुद्ध किये जाने हेतु दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को आदेश पारित किया है।
संबंधित खबरें
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जाना लोगों ने छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सारंगढ़ में लगा विकासखंड स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी
रायगढ़, जनवरी 2022/ राज्य शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन आज सारंगढ़ के भारत माता चौक में किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं के संबंध में जानकारी लेने बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं स्कूली बच्चों ने रूचि दिखाई। जनसंपर्क विभाग द्वारा […]
ईव्हीएम प्रबंधन, रेण्डमाईजेशन तथा कमीशनिंग कार्य हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़ जनवरी 2025/ sns/छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 के लिए ईव्हीएम के माध्यम से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षद पद का निर्वाचन कराया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में ईव्हीएम का प्रबंधन एवं रेण्डमाइजेशन तथा कमीशनिंग सहित समस्त कार्य हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्रीमती रेखा […]
महिलाओं और किशोरियों के लिए “मन के गोठ” ऑनलाइन वेबीनार 11 फरवरी को
रायपुर, 8 फरवरी 2022, मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं और उनके निवारण के लिए महिलाओं और किशोरियों के लिए राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मेंटल वेल बीइंग वेबीनार “मन के गोठ” का आयोजन पुनः किया जाएगा। प्रधान मंत्री कार्यालय के सहयोग से आयोजित यह ऑनलाइन वेबीनार 11 फरवरी को दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे […]