दुर्ग, अक्टूबर 2023/ जिला स्तर पर अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन तथा मदिरा के चौर्यनयन पर रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही किये जा रहें है। इस अभियान में जिले में स्थित होटलों, ढाबों, रेस्तरॉ, बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन के साथ – साथ पारम्परिक व संदिग्ध मार्गों का लगातार गश्त कर अवैध मदिरा के विक्रय/धारण/ परिवहन पर रोकथाम लगाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी ने जानकारी दी कि जिले में विभिन्न होटल, ढाबों, बस स्टैण्ड एवं संवेदनशील मार्गों की जांच -पड़ताल आबकारी विभाग द्वारा 22 अक्टूबर 2023 को भिलाई से रायपुर मार्ग में आने वाली ढाबों का कड़ाई से निरीक्षण किया। नया बस स्टैंड दुर्ग में भी बसों और यात्रियों के सामान की तलाशी मुस्तैदी से की गई बस चालक एवं परिचालक को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध व्यक्ति एवं गतिविधि की तत्काल सूचना कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2325836 पर करें। उक्त के अतिरिक्त पारम्परिक, मुख्य व संवेदनशील मार्गों का भी जांच कार्यवाही किया गया। रेलवे स्टेशन दुर्ग में यात्रियों की जाँच तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पटरी पार में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाये जाने पर 26 पाव मसाला मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिले में अवैध मदिरा के पारम्परिक, संवेदनशील व मुख्य मार्गों पर गश्त के दौरान 23 नग विदेशी मदिरा गोवा जप्त 23 अक्टूबर 2023 को अवैध मदिरा परिवहन, धारण व विक्रय के पारम्परिक व संदिग्ध मार्गों तथा दुर्ग-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच एवं रात्रि गश्त किया गया। रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय करते पाये जाने पर 23 विदेशी मदिरा व्हिस्की गोवा जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. एन. साहू द्वारा विवेचना में लिया गया है।जिले में शराब एवं मादक पदार्थांे के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत् टेलीफोन नंबर 0788-2325836 जारी किया गया है। उक्त नम्बर कोई भी आम नागरिक 24 घंटे शिकायत दर्ज कर सकते हैं, शिकायतकर्ता के नाम को पूर्ण रूप से गुप्त रखा जाकर, प्राप्त शिकायतों पर आबकारी विभाग द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही से अवगत कराया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नंबर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
संबंधित खबरें
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने ली शिक्षा विभाग की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक
जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज नवागढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने मासिक प्रगति पत्रक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आगामी परीक्षाओ में बेहतर परिणाम की तैयारी हेतु विशेष प्रयास कर अमल करते हुए बच्चों को परीक्षा की […]
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति की गहन समीक्षा की सुशासन तिहार के तीसरे चरण अंतर्गत जिले में 06 मई से समाधान शिविरों का होगा आयोजन, कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने अधिकारियों को दिए निर्देश अम्बिकापुर, 05 मई 2025/sns/- कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता […]
उचित मूल्य दुकान देव गांव के नवीन संचालन हेतु 14 मई तक मंगाए गए आवेदन
रायगढ़, 06 मई 2025/ sns/- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान देवगांव आईडी क्रमांक 412007051 के नवीन संचालन हेतु 14 मई 2025 तक आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक संस्था समिति अपने पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा जिला-रायगढ़ में जमा […]