छत्तीसगढ़

जनरल ऑब्जर्वर एवम् एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर नियुक्त

सुकमा, अक्तूबर 2023/ 07 नवम्बर को होने वाले विधानसभा आमचुनाव को शांतिपूर्वक, निरपेक्ष और निर्भीक रुप से करवाने के उद्देश्य से श्री संजीव कुमार आईएएस को जनरल चुनाव ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उनका निवास न्यू सर्किट हाउस सुकमा के कक्ष क्रमांक-1 है। उनका दूरभाष क्रमांक 93011-57042 है। एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर श्री राजीव रंजन आईडीएएस को नियुक्त किया गया है। उनका निवास न्यू सर्किट हाउस सुकमा के कक्ष क्रमांक-7 है। उनका दूरभाष क्रमांक 84508-14393 में है।

प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सुकमा, अक्तूबर 2023/ कार्यालय निर्वाचन आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 07 नवंबर 2023 को  सुगम सहभागी एवं समावेशी मतदान अवधारणा के उद्देश्य से स्काउट एवं गाइड के बच्चों को स्वयंसेवक के रूप में मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं वृद्ध व्यक्तियों के सहयोग हेतु  नियुक्त किए जाने के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुकमा श्री एस. हरिस के निर्देशन में गुरुवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सुकमा जिले के लगभग 200 स्काउट एंड गाइड्स शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप ने बच्चों को उनके दायित्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस अवसर पर अधिकारी राजस्व सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम ने भी बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।इस अवसर पर टीम स्वीप के सहायक नोडल एवं उपसंचालक समाज कल्याण श्री संजय पांडे एवं एपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन श्री आशीष राम एवं स्काउट गाइड के प्रभारी शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *