-कूटरचित चयन सूची जारी किये जाने के संबंध में जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करेंगी, पुलिस अधीक्षक
मोहला 18 अक्टूबर 2023। सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पत्र क्रमांक/6293/नीति आयोग /भर्ती/2023 मोहला, दिनांक 4.10.2023 के माध्यम से अंतिम चयन सूची जारी कर भृत्य पद हेतु अभिषेक बंजारे, गौरी नगर, वार्ड 13, आदर्श विद्या स्कूल गली, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ एवं कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के पत्र क्रमांक /6002 /नीति आयोग/भर्ती/ 2023 मोहला, दिनांक 6.10.2023 के माध्यम से अंतिम चयन सूची जारी कर भृत्य पद हेतु गूंजा नांदेश्वर, वार्ड नंबर 14, मनटोला, मानपुर अंबागढ़ चौकी छत्तीसगढ़ को चयनित दर्शाया गया है।
उक्त प्रसारित खबर कूटरचित है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धन ने पुलिस अधीक्षक को उक्त कूटरचित चयन सूची के माध्यम से चयनित अभिषेक बंजारे एवं गूंजा नांदेश्वर के संबंध में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई करने पत्र लिखा है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित भृत्य पद हेतु किसी भी प्रकार का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है और ना ही किसी चयनित अभ्यर्थी का नाम जिले की वेबसाइट अथवा समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित किया गया है। कूटरचित दस्तावेज में प्रयोग किया गया जावक क्रमांक जिले में हुए अन्य भर्ती से संबंधित है। उक्त प्रसारित कूटरचित चयन सूची के संबंध में प्रसारित खबर को कलेक्टर ने बेहद गंभीरता और संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक जांच एवं कार्रवाई करने कहा है।