छत्तीसगढ़

पीठासीन अधिकारी और मतदान दल 01 को दिया गया प्रशिक्षण

-प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता से लेवें, जिससे सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो सके – कलेक्टर

  मोहला 18 अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर विधान चुनाव के लिए 7 नवंबर को मतदान संपन्न होगा। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी क्रमांक 01 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के रेंडोमाइजेशन के उपरांत प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस जयवर्धन ने मतदान दलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। मतदान अधिकारियों को मतदान दिवस पर उपयोग में आने वाली सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मतदान कर्मचारियों से ईव्हीएम/वीवीपैट मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट के संचालन की बारीकियों की बिंदुवार जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों द्वारा पूछे गये जिज्ञासा और शंकाओं का समाधान भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा  है कि चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सही तरीके से प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही ना करते हुए आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा की मतदान प्रक्रिया बेहद ही संवेदनशील कार्य है, प्रशिक्षण को सहजता से ना लेवें। कलेक्टर ने कहा कि मशीनों के संचालन और तकनीकी को भलीभांति समझे। कोई चूक ना हो, ध्यान रखें। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों से भी संवाद किया और मतदानकर्मियों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान बताया।
    मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स से उचित प्रशिक्षण प्राप्त करने निर्देशित किया, जिससे निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हो सकें। प्रशिक्षण में ईव्हीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईव्हीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली का संचालन करने, ईव्हीएम से संबंधित बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट का संचालन करने, मतदान के दौरान सावधानी, आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंटोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी विस्तार से दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के के बंजारे, मास्टर ट्रेनर, सभी मतदान अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *