छत्तीसगढ़

तहसील स्तर पर मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रथम चरण में 4200 मतदान कर्मियों ने लिया हिस्सा

बलौदाबाजार 16 अक्टूबर2023/ आगामी विधान सभा निर्वाचन में मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में करीब 4200 मतदान कर्मचारी शामिल हुए। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को ईवीएमम मशीन एवं वीवीपैट की इंस्टालेशन, मॉक पोल, मतदान के लिए पहचान पत्र, सामग्री प्राप्ति एवं वापसी आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल वर्मा ने बताया कि मतदान कर्मियों को तहसील स्तर पर प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे सभी तहसीलों से कुल 4200 कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले कुछ कर्मचारी यदि किसी कारणवश मतदान कार्य से अलग हिट है तो उनके स्थान पर नियुक्त नए कर्मचारी को शुरू से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान कर्मियों को मतदान कार्य में दक्ष बनाने के लिए समय- समय पर निरंतर प्रशिक्षण जारी रहेगा ताकि सुव्यवस्थि मतदान सम्पन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *