छत्तीसगढ़

निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से संचालित करने हेतु पेट्रोल पंप संचालकों को पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल रखने के निर्देश

बीजापुर, अक्टूबर 2023- छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाईस्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञापन तथा नियंत्रण आदेश 1980 के प्रावधानों के तहत निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से संपन्न कराये जाने हेतु पेट्रोल पंप संचालकों के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा आदेश पारित किया गया है जिसमें पेट्रोल एवं डीजल का आरक्षित स्कंध मृत स्कंध को छोड़कर पर्याप्त स्टॉक रखने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके तहत मेसर्स पामभोई ऑटोमोबाईल्स से पेट्रोल 4 हजार लीटर एवं डीजल 10 हजार लीटर मेसर्स इन्द्रावती पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प बीजापुर से पेट्रोल 4 हजार लीटर एवं डीजल 10 हजार लीटर मेसर्स जीवीआर एचपी पेट्रोल पम्प बीजापुर से पेट्रोल 4 हजार लीटर एवं डीजल 10 हजार लीटर मेसर्स जीवीआर बीपीसीएल पेट्रोल पम्प कोतापाल से से पेट्रोल 4 हजार लीटर एवं डीजल 10 हजार लीटर मेसर्स जेएमवी प्यूल्स पेट्रोल पम्प नैमेड़ से पेट्रोल 2 हजार लीटर एवं डीजल 8 हजार लीटर मेसर्स तालपेरू पुलिस कल्याण पेट्रोल पम्प आवापल्ली से पेट्रोल 2 हजार लीटर एवं डीजल 8 हजार लीटर एवं मेसर्स चिंतावागु पुलिस कल्याण पेट्राल पम्प भोपालपटनम से पेट्रोल 2 हजार लीटर एवं डीजल 8 हजार लीटर स्टॉक रखने हेतु आदेशित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

रैली, सभा, वाहन, सभास्थल एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग हेतु एनओसी प्रदाय करने प्रभारी/नोडल अधिकारी नियुक्त
बीजापुर, अक्टूबर 2023- रैली, आमसभा, सभास्थल, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग एवं वाहन के उपयोग के लिए राजनैतिक दलों / अभ्यर्थियों को सुविधा एप्लिकेशन के माध्यम से अनुमति हेतु एनओसी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसके तहत सम्पूर्ण बीजापुर जिला के लिए वन क्षेत्र एवं परिसर में अनुमति वनमण्डलाधिकारी बीजापुर, सम्पूर्ण बीजापुर जिला हेतु पुलिस सुरक्षा एवं हेलीपेड में अनुमति के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर को बनाया गया है। इसी तरह अनुभाग स्तर पर सम्पूर्ण अनुमति अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। स्कूल परिसर एवं मैदान में सभा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, शासकीय भवनों के लिए अनुमति एसडीओ पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु एसडीओ (एनएच) एवं समस्त नगरीय क्षेत्र में अनुमति हेतु संबंधित मुख्य नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी होंगे।

नाम निर्देशन प्राप्ति, संवीक्षा हेतु निर्वाचन सूचना जारी
बीजापुर, अक्टूबर 2023- छत्तीसगढ़ विधानसभा से 89 बीजापुर (अजजा) विधानसभा क्षेत्र के सदस्य का निर्वाचन होना है। नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या श्री दुकालू राम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) 20 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार से अपश्चात् (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला बीजापुर के न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी कक्ष क्र. 

B-3 में परिदत्त किये जा सकेंगे। नामनिर्देशन पत्र के प्रारूप पुर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नामनिर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बीजापुर के सभा कक्ष 1 कक्ष क्र

A-4 में 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार प्रातः 11 बजे लिये जाएंगे। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा उसे परिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो रिटर्निंग ऑफिसर को उसके कार्यालय में 23 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेंगी।निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 07 नवम्बर 2023 दिन मंगलवार को प्रातः 7 बजे से और अपरान्ह 3 बजे के बीच मतदान होगा। इस हेतु रिटर्निंग ऑफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी के द्वारा निर्वाचन सूचना जारी किया गया है।

चुनावों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

& C-VIGIL मोबाईल एप्लिकेशन बीजापुर, अक्टूबर 2023- भारत निर्वाचन आयोग ने

C-VIGIL मोबाईल एप्लिकेशन की शुरुआत करके चुनावों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अवगत होंगे 

C-VIGIL का अर्थ है नागरिकों की सतर्कता(Citizen Vigilance)भारत निर्वाचन आयोग का यह अभिनव एप्लिकेशन व्यक्तियों को आदर्श आचार संहिता 

(MCC)के उल्लंघन के मामलों की कुशलतापूर्वक त्वरित रिपोर्ट दाखिल करने की सुविधा प्रदान करता है। यह न केवल आदर्श आचार संहिता

(MCC)के उल्लंघन की गतिविधि को रोकने में मदद करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और जवाबदेह बनी रहे।

विधानसभा निर्वाचन 2023

14 एवं 15 अक्टूबर को होगी   मतदान दल अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण बीजापुर, अक्टूबर 2023- जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 14 एवं 15 अक्टूबर  को मतदान दलों के अधिकारियों का प्रथम चरण प्रशिक्षण प्रारंभ होगी। जिसके अंतर्गत मतदान दल के समस्त अधिकारी शामिल होंगे।
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतदान दलों का प्रथम चरण प्रशिक्षण में 14 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भोपालपट्टनम एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय उसूर मे सुबह 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा । इसी तरह 15 अक्टूबर को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बीजापुर एवं स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय भैरमगढ़ मे सुबह 10ः30 बजे से प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण मे समय सारणी के अनुसार पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02,03 का प्रशिक्षण, ईव्हीएम, वीवीपीएटी, सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण, डाक मतपत्र/

ईडीसी का प्रशिक्षण, समाधान, लघु प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रशिक्षण सम्पन्न होगा।उक्त प्रशिक्षण में सर्व सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *