छत्तीसगढ़

4 अक्टूबर भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के लिए टै्रफिक व पार्किग प्लान

रायगढ़, अक्टूबर 2023/ आप सभी आमजन, गणमान्य नागरिक, वाहन चालक/स्वामी एवं ट्रांसपोर्टरगण को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ग्राम कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम दौरान वीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 04.10.2023 को प्रात: 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक क्रमश:
1 जोरापाली (खरसिया रोड)
2 धनागर (नंदेली रोड)
3 झारमुडा मेन रोड (पुसौर रोड)
4 तेतला (चंद्रपुर रोड)
5 इंदिरा विहार
6 चिराईपानी
7 लाखा (घरघोड़ा रोड)
8 बड़माल (रेंगालपाली रोड)
उपरोक्त पॉइंट से भारी वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है एवं सामान्य यातायात /छोटे वाहन जैसे कार, जीप, टैक्सी व मोटरसाइकिल जिन्हें

  1. रायगढ़ से रायपुर की ओर जाना हैए वे रायगढ़ से बिलासपुर मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा सकते हैं।
  2. उड़ीसा/रेंगालपाली रोड से जिन्हें सारंगढ़ या रायपुर जाना है वह रेंगालपाली रोड से बड़माल लारा तिराहा होते हुए पुसौर बोरोडीपा चौक से थाना सरिया थाना बरमकेला होते हुए सारंगढ़ या रायपुर की ओर प्रस्थान कर सकते हैं ।
    3 जिन वाहन चालकों को सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर आना है वे चंद्रपुर से डभरा मार्ग होते हुए खरसिया से रायगढ़ आ सकते हैं।
    4 नंदेली मार्ग से कार्यक्रम में आने वाले धनागर से पटेलपाली मार्ग या धनागर से कोड़ातराई मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।

भरोसे के सम्मेलन कार्यक्रम में आने वाले सम्माननीय नागरिक एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग व्यवस्था

यातायात विभाग द्वारा सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए क्रमश: पी-1 से पी-13 तक पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है
जिसमें पार्किंग पी-1, पी-2 वीआईपी वाहन पार्किंग एवं पी-3 वीआईपी वाहन पार्किंग व प्रेस मीडिया वाहन पार्किंग हेतु आरक्षित रखा गया है।।
पार्किंग पी-4, पी-6 से पी-13- आम जनता वाहन पार्किंग हेतु निर्धारित किया गया है।।

पार्किंग में आने हेतु निर्धारित रूट एवं पार्किंग
1 धरमजयगढ़, लैलूंगा, खरसिया की ओर से आने वाली बड़ी वाहने रायगढ़ से छातामुड़ा चौक होते हुए सहदेवपाली, पटेलपाली होकर कोड़ातराई हाई स्कूल के पीछे स्थित पार्किंग क्रमांक 13 में अपनी वाहन पार्क करें ।।

2 बिलाईगढ़, सारंगढ़, चंद्रपुर से आने वाली वाहने बड़ेभंडार, सुपा, चिखली, तेतला होते हुए ग्राम सुर्री में निर्धारित पार्किंग क्रमांक 9 एवं 10 में तथा कोड़ातराई पार्किंग क्रमांक 11 एवं 12 में वाहन पार्क करें।

3 बरमकेला, सरिया की ओर से आने वाली बड़ी वाहने सूरजपुर, पड़ीगांव, माचिदा, ओड़ेकेला, पुसौर, तड़ोला, झारमुड़ा होकर पार्किंग क्रमांक 7 एवं 8 में अपनी वाहन पार्क करें।।

4 सभी तरफ से आने वाली दो पहिया वाहन पार्किंग क्रमांक 6 भागवत मैदान में पार्क करें ।।

5 सभी तरफ से आने वाली पार्टी पदाधिकारी की चार पहिया वाहन कोड़ातराई कार्यक्रम स्थल पार्किंग क्रमांक 4 व 5 में पार्क करें।।
यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा तैयार किए गए यातायात रूट एवं पार्किंग प्लान का पालन करते हुए यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने विनम्र अपील की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *