कवर्धा, सितम्बर 2023। वनधन सुदृढ़ीकरण एवं संग्राहक जागरूकता अभियान संबंधी दो दिवसीय (23 से 24 सितंबर 2023) प्रशिक्षण कार्यशाला वनधन केन्द्र कोदवा अंतर्गत पंचायत भवन छिंदीडीह, अमनिया, भेलकी, पुटपुटा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यषाला में वृत्त स्तर से आए उप प्रबंधक, दुर्ग वृत्त दुर्ग श्री सुनिल कुमार राठौर, उप प्रबंध संचालक, जिला यूनियन खैरागढ श्री आर.के. तिवारी, उप प्रबंध संचालक, जिला यूनियन राजनांदगांव श्री आर. के गजभिये, परिक्षेत्राधिकारी वृत्त दुर्ग श्री ए.आर. नायडू, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा श्री जे.एस.चौहान उपस्थित थे।
वृत्त स्तर से आए प्रशिक्षण दल एवं उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा श्री जे.एस.चौहान द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में समझाते हुए वनधन केन्द्र कोदवा अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुकदुर के ग्राम स्तर, हाट बाजार स्तर के स्व-सहायता समूह को लघु वनोपज जैसे-महुआ फूल, महुआ बीज, चिरौजी गुठली, माहुल पत्ता, सालबीज, शहद, सफेद मूसली, एवं अन्य औषधि पौधे का संग्रहण मानक अनुरूप एवं गुणवत्ता युक्त क्रय करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त प्रसंस्करण में लघु वनोपज के प्राथमिक एवं द्वितीय प्रसंस्करण, भण्डारण तथा अन्य माध्यम से हर्बल उत्पादो को विक्रय के संबंध में महिला समूह को विस्तृत जानकारी दी गई। स्व-सहायता समूहो को वनोपज दर सूची एवं कमीशन की जानकारी भी उपलब्ध कराया गया साथ ही लघु वनोपज के दर का व्यापक प्रचार-प्रसार, दीवाल लेखन एवं मुनादी के माध्यम से कराये जाने के लिए निर्देश दिया गया। जिन समूहो द्वारा लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण कार्य में रूचि नही लिया जा रहा है तथा असक्रिय समूह के स्थान पर सक्रिय महिला स्व-सहायता समूह का चयन किया गया है। महिला स्व-सहायता समूह को अतिरिक्त आय के स्त्रोत के लिए लघु वनोपज के संग्रहण, प्रसंस्करण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति कुकदुर अंतर्गत आश्रित ग्राम छिंदीडीह, सारपानी, अमनिया, भाकुर, बसुलालूट, पीपरटोला, सेजाडीह, कोदनापानी, अमलीटोला, सेंदूरखार, बांगर, साईटोला, रानीदांड, चावडोंगरी, भेलकी, दीवानपटपर, बदनाचुवा, अधचरा, तेलियापानी, धोबे, पुटपुटा, डोकरीघटिया, आमाटोला, बिरसुघर के आदिवासी संग्राहको को विनाश विदोहन पद्धति से लघु वनोपज के संग्रहण के संबंध में प्रोत्साहित किया गया साथ ही संघ, शासन द्वारा निर्धारित लघु वनोपज के दर की जानकारी दी गई एवं लघु वनोपज को कोचियो को ना बेचकर ग्राम, हाट बाजार स्तर के स्व-सहायता समूह के पास शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य दर पर बेचने के लिए प्रेरित किया गया ताकि संग्राहको को लघु वनोपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। कार्यशाला में उप वन क्षेत्रपाल श्री गिरिजा प्रसाद मिश्रा, उप वन क्षेत्रपाल सुश्री फुलंती भगत, शहद मैनेजर श्री शोएब खान, जूनियर एक्जी., इंटर्न (प्रसंस्करण) समिति प्रबंधक तथा वनधन मित्र उपस्थित थे।