मोहला 25 सितम्बर 2023। कार्यालय कलेक्टर जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में ई जिला प्रबंधक ईडीएम पद हेतु जारी विज्ञापन के अधीन साक्षात्कार उपरांत चयन समिति द्वारा ई जिला प्रबंधक ईडीएम के एकमुश्त मानदेय अंतर्गत अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
जारी सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थी में श्री महेंद्र कुमार पिता स्वर्गीय श्री संतराम वर्मा का चयन किया गया है। इसी प्रकार प्रतिक्षा सूची के अंतर्गत श्री मिथिलेश ठाकुर, श्री पीयूष पांडे, श्री नितिन शर्मा, श्री श्याम सुंदर निराला, श्री गंगाधर विश्वकर्मा, श्री विकास कुमार नायक, श्री पंकज सोलंकी, श्री नारायण देवनाथ, श्री राकेश कुम्हारे एवं श्री रवि कुमार गुप्ता का नाम शामिल है।