कवर्धा, 13 सितम्बर 2023। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक श्री मोहम्मद अकबर के विशेष प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा कवर्धा विधानसभा में 26 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 45 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, रंगमंच व सांस्कृतिक भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा।
निर्माण कार्यों का प्रकार व ग्रामों की सूची इस प्रकार है-सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 6.50 लाख की लागत से-ग्राम दलपुरूवा, छांटा, समनापुर, लासाटोला, परसवारा, भीमपुरी, नेवासपुर प्लांट, पण्डरिया, रेंगाखारकला, जामुनपानी, बघर्रा, चौरा भोरमदेव, लालपुरकला, मिनमिनिया मैदान, गदहाभाठा। सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 5.00 लाख की लागत से-ग्राम कोसमंदा, चारभाठाकला। आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य प्रत्येक 6.50 लाख की लागत से-ग्राम मुड़वाही, रामपुर, खारा। रंगमंच निर्माण कार्य प्रत्येक 2.00 लाख की लागत से-ग्राम राजाढार, राली, बेंदा, रेंगाखारखुर्द, छपरी। सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य प्रत्येक 2.00 लाख की लागत से-सामुदायिक भवन में आहाता निर्माण 6.50 लाख की लागत से – इरिमकसा। कांक्रीटीकरण कार्य 6.50 लाख की लागत से सोनपुरी रानी।