जिले के समस्त प्रभारी सूचना अधिकारी प्रथम अपीलीय अधिकारी सहित ग्राम पंचायत सचिव भी होगें शामिल
बीजापुर 11 सितम्बर 2023- छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के निर्देशानुसार जिले में 14 सितंबर 2023 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयुक्त श्री मनोज कुमार त्रिवेदी, राज्य सूचना आयुक्त श्री धनवेन्द्र जायसवाल, सचिव श्री जीआर चुरेन्द्र (भा.प्र.से.) एवं संयुक्त संचालक श्री संतोष मौर्य उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे।
संयुक्त कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी ने बताया कि छ.ग. राज्य सूचना आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्यशाला का आयोजन 14 सितंबर को 12 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के सभी प्रभारी सूचना अधिकार, प्रथम अपीलीय अधिकारी शामिल होंगे। वहीं जनपद स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवों को वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़कर कार्यशाला में शामिल होने का निर्देश दिया गया।