पीडि़त महिलाएं सखी सेंटर में स्वयं आकर या संपर्क नंबर 83493-66345 पर कॉल कर एवं महिला हेल्प लाईन नंबर (181)के माध्यम से अपनी शिकायत बेझिझक करा सकती है दर्ज
रायगढ़, सितम्बर 2023/ सखी वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास रायगढ़ में एक ऐसा मामला संज्ञान में आया था जिसमें पत्नी अपने पति से अलग रहकर आपने मायके में रह रही थी। लेकिन आज सखी व स्टॉप सेंटर की समझाईश पर दोनों साथ-साथ रह रहे है।
ज्ञात हो कि एक महिला जिसकी शादी वर्ष 2015 में सामाजिक रीति-रिवाज से संपन्न हुयी थी। आज उनका एक छोटा पुत्र भी है। पति शराब सेवन करते हुए पत्नी को हमेशा मारपीट करता था। जिसकी वजह से पत्नी अपनी मायके में रह रही थी। मायके पक्ष द्वारा कई बार महिला के पति को समझाते हुए अपनी बेटी को उसके साथ खुशी पूर्वक रहने हेतु भेजे, लेकिन पति में कोई सुधार नहीं आया। जिसकी वजह से महिला एक बार आत्महत्या करने की भी कोशित की और 5 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान जिला अस्पताल से महिला को सखी वन सेंटर के बारे में जानकारी मिली तो महिला ने वहां पहुंचकर अपनी आपबीती बतायी। जिस पर सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा उनके पति को बुलाया गया और उसे समझाईश दी गई। इस बीच दोनों पक्षों की लगभग 4 बार काऊंसिलिंग भी करायी गई। तत्पश्चात पति में काफी सुधार आया और वह शराब का सेवन भी नहीं कर रहा है। वर्तमान में दोनों पक्ष खुशी-खुशी अपने घर में साथ-साथ जीवन-यापन कर रहे है। महिला द्वारा सखी का आभार प्रकट किया गया। महिला के लिखित आवेदन पर 6 माह तक सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ में नियमित विधिवत कार्यवाही उपरांत प्ररकण को नस्तीबद्ध किया गया है।
सभी वर्ग की महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की सहायता एक साथ उपलब्ध कराने के लिए सखी सेंटर का संचालन शुरू किया गया है। यह सेंटर पीडि़त महिलाओं के लिए बड़ा सहारा बन रहा है। ऐसे पीडि़त महिलाएं सखी सेंटर में स्वयं आकर या संपर्क नंबर 83493-66345 पर कॉल कर एवं महिला हेल्प लाईन नंबर (181)के माध्यम से अपनी शिकायत बेझिझक दर्ज करा सकती है। यहां चिकित्सा, पुलिस सहायता, विधिक सहायता, परामर्श सहायता एवं आश्रम की सहायता उपलब्ध है।