जांजगीर-चांपा 06 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज पामगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़पार के आंगनबाड़ी. केन्द्र क्र. 2 में वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन त्यौहार का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष भी 1 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक शासन के दिशा निर्देशानुसार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि वजन त्यौहार का मुख्य उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना प्रत्येक परिवार को बच्चों के सही पोषण की स्थिति से अवगत कराना, बच्चो में कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, स्थान विशेष/वर्गो में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके किन-किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि उनके लिये विशेष कार्ययोजना बनायी जा सकें । किशोरी बालिकाओं के एनिमीया में सुधार लाना है। कार्यक्रम में मुड़पार आंगनबाड़ी केन्द्र 2 के सभी सर्वेक्षित 0-6 वर्ष के बच्चों का जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी की उपस्थिति में वजन लिया गया एवं उसके पश्चात बच्चों का पोषण स्तर रिपोर्ट कार्ड में भरकर बच्चों के पोषण स्थिति के बारे में पालकों को जानकारी दी गई। मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चो के माताओं को खान-पान, पौष्टिक आहार, ऊपरी आहार, सतत स्तनपान, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी पामगढ़, सेक्टर पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं महिला एवं बाल विकास के समस्त हितग्राही उपस्थित हुये।
संबंधित खबरें
चक्रधर समारोह : कलाकार चयन समिति की बैठक 22 जुलाई को
रायगढ़, 20 जुलाई 2024/sns/- 39 वें चक्रधर समारोह वर्ष 2024 के आयोजन हेतु कलाकार चयन समिति की बैठक 22 जुलाई को शाम 4.30 बजे से कलेक्टोरेट रायगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 29 सितंबर तक आमंत्रित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 सितंबर 2023/ नवीन आदिवासी महिला मछुवा सहकारी समिति मर्यादित पेंड्रा के निर्वाचन के लिए सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री घिवेन्द्र कुमार चंद्रा के द्वारा कर दिया गया है। जिन सदस्यों को सदस्यता सूची के संबंध में आपत्ति दर्ज कराना हो तो वे 29 सितंबर तक संस्था कार्यालय पेंड्रा […]
राष्ट्रीय एकता दिवस कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
मुंगेली, 31 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिला कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कलेक्टर ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता और उनके अद्वितीय कार्यों के कारण ही भारत की एकता […]

