छत्तीसगढ़

शिक्षक दिवसः उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए शिक्षक एवं शिक्षादूत

सुकमा, 6 सितंबर 2023/जिला मुख्यालय सुकमा में शिक्षक दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम शबरी आडोटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर पर चयनित शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल, साल, प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्री हरिश कवासी, अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों एवं शिक्षादूतों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक निर्भीक होकर विद्यार्थियों को शिक्षा दें। उनके साथ कठोर परिश्रम करें ताकि वे परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देकर जिले का नाम रोशन कर सकें।
कलेक्टर श्री हरिस. एस ने कहा कि जिला प्रशासन जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने हर संभव प्रयास कर रही है।इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बेहतर परिणाम के लिए शिक्षा के क्षेत्र में विश्व में हो रहे नवाचारों को अपनाते हुए अध्यापन कार्य कराए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे प्रारंभ में ही विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान कर उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे तो उनका भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।
 जिसमें शिक्षकों में श्री गंगाधर राणा, शिक्षक, माध्यमिक शाला कुडकेल, श्रीमति टी नागवेनी, शिक्षक एल बी,शास बालक आवासीय हाई स्कूल पोटाकेबिन कोंटा, श्री देवेन्द्र कुमार भास्कर, शिक्षक एल बी, माध्यमिक शाला किंदरवाड़ा और शिक्षादुत सम्मान से श्रीमती सविता उसेंडी, प्रधान पाटक, प्राथमिक शाला रामाराम, श्रीमती जयमाला, प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला गोलागुडा, श्री पूरनलाल नवरत्न, सहा शिक्षक, ज्ञान ज्योति केंद्र मड़ियारास, श्री विश्वजीत मण्डल, सहा शिक्षक एल बी शास कन्या माध्यमिक शाला कोंटा, श्री सेमल वीरबाबू सहा शिक्षक एल बी, प्राथमिक शाला मनीकोंटा कन्नापारा, श्रीमती संध्या ठाकुर, सहा शिक्षक एल बी, कन्या आश्रम भेजी, श्रीमती चंद्रिका कोठारी ,प्रधानाध्यापक एल बी प्राथमिक शाला पेरमारास, श्री गौतम कुमार साहू, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला सुभाषपारा, श्री ओम कुमार, प्रधानाध्यापक एल बी, प्राथमिक शाला जरलोडीह को सम्मानित किया गया।
ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में श्री राजेश नारा, सदस्य छ. ग. योग आयोग, मान. श्रीमती मौसम जया,अध्यक्ष, नगर पंचायत कोंटा, मान. श्रीमती बबीता माड़वी, अध्यक्ष नगर पंचायत दोरनापाल, मान. श्रीमती देवली बाई, अध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़, मान. श्रीमती आयशा हुसैन, उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सुकमा, मान श्री नाजीम खान, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत छिंदगढ़ एवम जिला शिक्षा अधिकारी श्री नितिन दंडसेना, डी. एम. सी. सुकमा , श्री श्यामसुंदर सिंह चौहान, ए पी सी आशीष राम,प्रदीप नायर,बैशु मरकाम, सीताराम राणा, रेशमा कसीम, बीइओ कमलेश श्रीवास्तव, एस आर देवांगन, राव, खंड स्रोत समन्वयक  अल्फ्रेड सुना,वसीम खान, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रफुल डेनियल, चंद्रशेखर सोरी, संकुल समन्वयक लोकेंद्र नायक, फिरोज खान,दीपक बारसे अलबर्ट टोप्पो, निखिल सुना, सी एच वी राव, कुलेश्वर साहू,दिनेश उसेंडी,  तेटा, हिरमा सोढी, सोभा राम पटेल, राम सिंह नायक, सोम्ला नायक, भारत यादव, नागेश राव , भारत स्काउट गाइड की ओर से अर्पना राय, शिरोमणि शामुयाल,शशि कला, आकाश बिसाई , टंडन, एनसीसी के अनिलपाल, मुकेश शर्मा श्रीमती टी डी दास द्वारा मंच का संचालन किया गया शिक्षक शिक्षिकाए एवम बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार- 2023 राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2023 के लिए 52 शिक्षकों के नाम की घोषणा आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने की। चयनित शिक्षकों को आगामी वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। सुकमा जिले की प्रधान पाठक श्रीमती जयमाला और श्री हपका मुत्ता आगामी वर्ष शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे ।

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन 09 एवं 10 सितंबर को कुम्हाररास मैदान में
सुकमा, 06 सितंबर 2023/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2023 अंतर्गत जिला स्तरीय आयोजन 9 सितंबर एवं 10 सितंबर 2023 को कुम्हाररास मैदान, सुकमा में आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत एवं ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहन करने हेतु छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित राज्य युवा मैदान क्लब, जोन स्तर, विकासखंड स्तर, जिला व संभाग एवं राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल का आयोजन तीन आयु वर्ग 0 से 18 वर्ष, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से ऊपर के बीच महिला एवं पुरुष वर्ग में किया जा रहा है। जिला स्तर पर तीनों विकासखंड सुकमा, कोंटा एवं छिंदगढ़ एवं नगरीय क्लस्टर के विजेता प्रतिभागी खेलों में सम्मिलित होंगे।

जिले में अब तक 1181मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
सुकमा, 06 सितंबर 2023/ भू-अभिलेख कार्यालय जिला सुकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से शुरू की गई वर्षा मापन में अब तक सुकमा तहसील में 1500.3 मिलीमीटर, छिन्दगढ़ तहसील में 980.4 मिलीमीटर, कोण्टा तहसील में 939.2 मिलीमीटर, गादीरास तहसील में 963.6 मिलीमीटर और तोंगपाल तहसील में 1524.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है। इस प्रकार सुकमा जिले में 06 सितंबर तक 1181.5 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इस मानसून सत्र जिले में 1800.6 मिलीमीटर औसत वर्षा संभावित है।
वर्षा प्रतिवेदन 05 सितंबर के आधार पर सर्वाधिक वर्षा गादीरास तहसील में 84.6 मिलीमीटर, तोंगपाल तहसील में 28.4 मिलीमीटर, छिंदगढ़ तहसील में 22.1 मिलीमीटर, कोण्टा तहसील में 26.1 मिलीमीटर तथा न्यूनतम वर्षा सुकमा तहसील में 5.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार 33.2 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *