छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी और एसपी आशुतोष सिंह ने ली अधिकारियों की बैठक

सारंगढ़ बिलाईगढ़, अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने सभी विभागों के शिलान्यास एवं उद्घाटन के लिए निर्मित हो चुके भवनों, कार्यालयों की जानकारी ली। साथ ही साथ मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना, समग्र शिक्षा और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) द्वारा स्कूलों में की जा रही जीर्णोद्धार कार्य और प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिले के गांवों और शहरों से गुजरने वाले सड़कों में बैठने वाले पशुओं के लिए नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों के अधिकारियों से की जा रही व्यवस्था जैसे-गाय को गौठान या किसी स्थान पर रखरखाव, चारा-पानी की व्यवस्था, सड़क में बैठने वाले गाय को हटाने के लिए चरवाहा या किसी व्यक्ति की ड्यूटी, गाय के मालिकों का समझाना कि गाय को घर में बांधकर रखे। पशुपालकों द्वारा घर में नहीं बांधकर रखने की स्थिति में जुर्माना करने आदि के बारे में जानकारी ली और सड़क में बैठने वाले गाय को हटाने की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि, मनरेगा, निर्वाचन के समस्त कार्यों, गिरदावरी के बारे में कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह ने आबकारी सहित अन्य विभाग जिनको पैसे एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाना है, वो नियम के अनुसार चालान आदि,  जिला प्रशासन-पुलिस प्रशासन को विधिवत सूचना देकर स्थानांतरित करें। सभी अधिकारी कर्मचारी अपने वाहनों का चेकिंग के दौरान सहयोग करें। राज्य सरकार के किसी भी भवन, कार्यालय, गोदाम में संबंधित विभाग के सामग्री के अलावा किसी भी प्रकार की अनावश्यक, अवांछित सामग्री का भंडारण नहीं किया जाना चाहिए। चेकिंग के दौरान ऐसे वस्तु पाये जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी कर्मचारी ध्यान दें कि जिले में या जिले के किसी स्थान के नाम से हो रही घटनाओं के संबंध में स्पष्ट अपडेट सोशल मीडिया में दे अफवाह या भ्रम की स्थिति को दूर करें और पुलिस-तहसीलदार, एसडीएम आदि अधिकारियों को इसकी सूचना दें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम मोनिका वर्मा, डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *