जिले में त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करें, प्राथमिकता के साथ गम्भीरतापूर्वक ढंग से हो कार्य – कलेक्टर
अम्बिकापुर, अगस्त 2023/साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले का इलेक्टोरल रोल शत-प्रतिशत हो, त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करें, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी आरओ एवं ईआरओ प्राथमिकता रखते हुए गम्भीरता के साथ कार्य पूर्ण करें। उन्होंने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की विधानसभावार तथा जनपदवार विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में रैम्प, पेयजल व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने कहा कि बीएलओ, स्वीप अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री कुंदन ने मुआवजा प्रकरण से सम्बंधित मामलों को 15 दिवस के भीतर निराकृत किए जाने के सर्व तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण पेंडिंग न रहे, शत-प्रतिशत निराकरण की कार्यवाही करें तथा हितग्राहियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका ध्यान रखें, सभी सम्बन्धित विभाग संयुक्त रूप से बैठक कर आवश्यक कार्यवाही करें। भेंट मुलाकात के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत को क्षय मुक्त करने के सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान भवन नियमितीकरण की समीक्षा, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति, खरीफ फसल बीमा योजना प्रगति, जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक आयोजन की तैयारी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत सत्यापन सहित अन्य मामलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक कुमार, डीएफओ सरगुजा श्री थेजस शेखर, सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, श्री सुनील कुमार नायक एवं श्री टी सी अग्रवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।