छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने पाटेकोहरा एवं बागनदी चेकपोस्ट का किया सघन निरीक्षण

  • वाहनों की जांच के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • सभी वाहनों का नियमित जांच करने के दिए निर्देश
  • मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से आने वाली अवैध मदिरा पर करें कड़ी कार्रवाई
  • पाटेकोहरा चेकपोस्ट में पहले से पदस्थ कर्मचारियों को हटाने के दिए निर्देश
  • शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन तथा वन, खनिज, नकदी लेन-देन रोकने के लिए जिले के चेकपोस्ट एवं बेरियर में सभी वाहनों की जांच करने के दिए निर्देश
  • कलेक्टर ने पाटेकोहरा चेकपोस्ट में अधिकारियों की ली बैठक
    राजनांदगांव, अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पाटेकोहरा एवं बागनदी चेक पोस्ट का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वन, खनिज, परिवहन, आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चेकपोस्ट में आबकारी, वन, खनिज, परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजनांदगांव जिला अंतर्राज्यीय जिला है। इस दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होने के कारण बार्डर पर निगरानी रखना बहुत जरूरी है। जिससे महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से अवैध शराब परिवहन और अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को पूरी सतर्कता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन शाम को बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने पाटेकोहरा चेकपोस्ट में पूर्व से पदस्थ कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी गाडिय़ों की नियमित जांच करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले के सभी चेक पोस्ट, बेरियर में जांच करने के लिए कहा। उन्होंने चेक पोस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरा और रजिस्टर में रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाकर मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। उन्होंने प्रतिदिन की रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने आने-जाने वाले वाहनों के लिए संधारित रजिस्टर और सीसीटीवी कैमरा का भी अवलोकन किया। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्रीमती सलमा फारूकी, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अशोक सिंह, जिला खनिज अधिकारी श्री राजेश मालवे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री गौतम पाटिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *