छत्तीसगढ़

गोबर खरीदी कार्य का प्रतिदिन करें पोर्टल में एण्ट्री-कलेक्टर

निर्वाचन कार्य में अधिकारी गंभीरता से करें निर्वाचन दायित्वों का पालन
सुकमा 29 अगस्त 2023/ जिले के गौठानों, आवर्ती चराई केन्द्रों में नियमित रूप से गोबर खरीदी जारी रखने के निर्देश कलेक्टर श्री हरिस एस. ने समय सीमा की बैठक में दिए। उन्होंने खरीदे गए सभी गोबरों की जानकारी पोर्टल में नियमित अद्यतन करने कहा। साथ ही रीपा उत्पादित सामानों को विक्रय कर स्व सहायता समूह की महिलाओं को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को शिविरों के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में आगामी विधानसभा 2023 निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा में उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों को गंभीरता से अपने जिम्मेदारियों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्र में रैंप, पेयजल, शौचालय सहित आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्थ करने कहा। इसके अलावा निर्वाचन के लिए सुरक्षा बलों के रहने के लिए स्थल चिन्हांकित कर, वहां मूलभुत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण को तय समय सीमा में पूर्ण करने कहा। उन्होंने शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ ही अन्य योजनाओं के हितग्रहियों का ई-केवाईसी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल, आश्रम, छात्रावास, पोटाकेबिन और आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण व मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने कहा।
बैठक में पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भंडारण, जाति-निवास प्रमाण पत्र पंजीयन, विवादित, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, सुपोषण केंद्र, हाट बाजार क्लीनिक, सी मार्ट, एनएच 30, सहित विभागों में संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप, संयुक्त कलेक्टर श्री डीआर ठाकुर,एसडीएम छिंदगढ़ श्री विजय प्रताप केश, एसडीएम सुकमा सुश्री प्रीति दुर्गम, एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोराम, डिप्टी कलेक्टर श्री दुलीचंद बंजारे,डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा,डिप्टी कलेक्टर श्री अजय मोडियम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *