छत्तीसगढ़

लावारिश पशुओं की पहचान एवं व्यवस्थापन के संबंध में कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

अभियान चलाकर दो दिन के भीतर पशुपालकों का चिन्हांकन और शत प्रतिशत पशुओं का ईयर टैगिंग करने के निर्देश

लावारिश पशुओं को सहेज कर रखने हेतु मुनादी कराने और समझाइश देने कहा गया

पशुओं को आवारा छोड़ने वाले मालिकों पर लगेगा जुर्माना, नही मानने पर दर्ज होगी एफआईआर

गौशाला संचालकों को अतिरिक्त शेड हेतु मांग पत्र भेजने कहा गया

राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नवीन गौशाला हेतु दे सकते है प्रस्ताव

    गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 अगस्त 2023/ सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने बैठक ली। कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उच्च न्यायालय ने आवारा पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इसकी रोकथाम के सख्त निर्देश दिए है। हाई कोर्ट के निर्देशानुसार सभी सड़को को आवारा पशुओं से मुक्त करना हैं। उन्होंने लावारिस पशुओं की पहचान और व्यवस्थापन के लिए तीनो जनपद सीईओ और दोनो नगर पालिका सीएमओ को टीम गठित कर घर-घर सर्वे कर पशुपालकों को चिह्नित करने और शत प्रतिशत पशुओं में रेडियम लगाने एवं ईयर टैगिंग करने और इसकी जानकारी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए, इससे पता चलेगा कि कौन सा पशु किसका है।
     कलेक्टर ने आवारा पशुओं को सहेज कर रखने के लिए मुनादी कराने और होर्डिंग, बैनर, पाम्पलेट आदि के माध्यम से अपील करने कहा। अपील और समझाइश के बाद भी पशुओं को संभालकर नहीं रखने पर प्रथम बार 100 रूपए और दूसरी बार 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके बावजूद भी नहीं मानने पर एफआईआर दर्ज कर आइपीसी और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
     कलेक्टर ने सड़क किनारे के पंचायतों के सरपंचों को आवारा पशुओं की धर पकड़ कर गौठानों, गौशालाओं में व्यवस्थापित कराने कहा। इस कार्य में गांव के नवयुवकों का वालेंटियर टीम बनाकर उनका सहयोग लेने और उन्हे उचित मानदेय देने कहा। उन्होने गौशाला संचालकों को लावारिश पशुओं को रखने के लिए खाली जगह में अतिरिक्त शेड निर्माण के मांग पत्र भेजने के साथ ही कहा कि राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नवीन गौशाला के लिए प्रस्ताव भी दे सकते है। उन्होने लावारिश पशुओं की पहचान और व्यवस्थापन के लिए सभी उपाय अपनाने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निर्देशक जिला पंचायत (डीआरडीए) श्री केपी तेंदुलकर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही श्रीमती प्रिया गोयल एवं पेंड्ररोड श्री अमित बेक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ वीके पटेल, परिवहन तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित सभी जनपद सीइओ एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सभी पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, गौठान समिति कुड़कई, अमरपुर, लालपुर, पतरकोनी, गुल्लीडांड एवं कुम्हारी के अध्यक्ष, सरपंच एवं सचिव और सर्वाेदय पशु संरक्षण केन्द्र पेण्ड्रा, सजल श्रद्धा विकास गौशाला तरईगांव, राम प्रसाद सेवा सदन कोरजा एवं गौसेवा संस्थान नेवरी नवापारा पेण्ड्रारोड के गौशाला संचालक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *