*विधायक डॉ केके ध्रुव ने सुनी लोगों की समस्याएं और किया स्वास्थ्य परिक्षण*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर खंड स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मरवाही विकासखंड के ग्राम धोबहर में आयोजित शिविर में 78 आवेदनो का निराकरण किया गया।
विधायक डॉ केके ध्रुव शिविर जायजा लेने धोबहर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होने एक चिकित्सक होने के नाते ग्रामीणों का बीपी, सुगर सहित उनकी स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिए। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 78 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष 45 आवेदनों के यथाशीघ्र निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। निराकृत आवेदनों में पंचायत विभाग के 31, राजस्व विभाग के 14, वन विभाग के 9, विद्युत विभाग के 6, कृषि एवं स्वास्थ्य विभाग के 4-4, शिक्षा, सिंचाई, महिला एवं बाल विकास और सहकारिता के 2-2 तथा लोक निर्माण एवं पशुधन विभाग के 1-1 आवेदन शामिल है।