छत्तीसगढ़

नव पदस्थ परियोजना निदेशक श्री तेंदुलकर ने रीपा कार्यो का लिया जायजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ जिला पंचायत (डीआरडीए) में नव पदस्थ  परियोजना निदेशक श्री कौशल प्रसाद तेदुलकर ने आज महात्मागांधी ग्रामीण औधौगिक पार्क बारीउमराव का भ्रमण किया। उन्होंने रीपा अंतर्गत संचालित गतिविधियॉं फ्लाईऐश ब्रिक्स, सी.एल.सी.ब्रिक्स, स्टेशनरी निर्माण एवं अतिरिक्त गतिविधि मसाला एवं आटा पिसाई कार्य का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेण्ड्रा डॉ संजय शर्मा, 

मिशन प्रबंधन एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी एवम अन्य अधिकारी उपस्थित थे। परियोजना निदेशक ने अधिकारियों को समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने और चयनित उद्यमियों से गतिविधियॉं प्रारंभ करने निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित  राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को भी रीपा में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *