छत्तीसगढ़

जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने राहत एवं बचाव हेतु कंट्रोल रूम किया गया है स्थापित

दूरभाष नंबर 07759-228548 व वैकल्पिक नंबर 9770113592, 8770133715 पर किया जा सकता है संपर्क कोरबा, अगस्त 2023/कलेक्टर श्री सौरभ कुमार द्वारा जिले में अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने राहत एवं बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने जिले में हो रही बारिश के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में मानसून सीजन के दौरान अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला कार्यालय कोरबा के बाढ़ नियंत्रण कक्ष में 27 जून से मानसून की विदाई तक की अवधि हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07759-228548 है। इसके अतिरिक्त वैकल्पिक नंबर 9770113592, 8770133715 भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *