गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2023/ गौरेला विकासखंड के ग्राम जोगीसार में आयोजित खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 93 आवेदनो का निराकरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई का रस्म अदायगी किया गया। बच्चों की अच्छी सेहत की कामना के साथ उपहार भी भेंट किया गया। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवम निष्पक्ष मतदान करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला श्री एच.ए.खोटेल द्वारा ग्रामीण जनों को शिविर स्थल पर शपथ दिलाई गई। शिविर में पंचायत विभाग को 72, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को 24, जल संसाधन विभाग को एक सहकारिता विभाग को एक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दो, वन विभाग को एक, विद्युत विभाग को दो, राजस्व विभाग को एक आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल पर ही 93 आवेदनों का निराकरण किया गया और 11 आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर राजगीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती वर्षा तंवर जनपद सदस्य रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लीलाबाई पैकरा ने की, कार्यक्रम में श्रीमती कांति पैकरा सरपंच, अजीत सिंह पेन्द्रो, लखन सिंह, शिव सिंह, लिखन सिंह, रमेश राठौर, जयलाल सिंह, कृपाल पैकरा, वार्थोलोमी टोप्पो, कीर्ति खुसरो, बीएन नायक, मार्को, कुल्हारी, सुग्रीव, जीवन सिंह , गुजरात सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह दाऊ और आभार प्रकट जनपद सीईओ श्री खोटेल ने किया।
संबंधित खबरें
16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने देर रात पहुंचकर नालंदा परिसर का किया अवलोकन
रायपुर, 12 जुलाई 2024/sns/- 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने नालंदा परिसर की लाईब्रेरी का देर रात पहुंचकर अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी उपस्थित थे। इस मौके पर श्री पनगढ़िया के साथ अन्य सदस्य डॉ. सौम्यकांति घोष, श्रीमती एन्नी जार्च […]
धान खरीदी की तैयारी पूरी
कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जिले के 85 धान उपार्जन केन्द्रों में होगी धान खरीदी जिले में स्थापित 4 धान संग्रहण केन्द्र में होगा भण्डारण धान उपार्जन केन्द्रों से धान के परिवहन के लिए परिवहनकर्ताओं से किया गया अनुबंधराजनांदगांव, अक्टूबर 2022। जिले […]
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के निर्विघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति
राजनांदगांव, जून 2022। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन-2022 के निर्विघ्न तथा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की है। राजनांदगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला भवन पश्चिम ईरा […]


