छत्तीसगढ़

रोजगार मेला का आयोजन 6 अगस्त को

अम्बिकापुर 04 अगस्त 2023/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, अम्बिकापुर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में 6 अगस्त 2023 को  प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक विभिन्न प्रकार के 400 से अधिक पदों हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उप संचालक रोजगार ने बताया है कि रोजगार मेला में विभिन्न कम्पनियों के निजी नियोजक एस.बी.आई. लाईफ इन्शोरेन्स, फ्यूजन माईक्रो फाईनेंश लिमिटेड, सेल्फ इन्टेलिजेंस सिक्यूरिटी सर्विस, मॉ महेश्वरी ऑनलाईन सेन्टर, श्री राम फाईनेंश कॉरपेरेशन प्रा. लिमिटेड, संतोष ताम्रकर (ठेकेदार), सांई ईलेक्ट्रीकल, आर.बी. सिंह ईलेक्ट्रीकल, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्श्योरेंश कम्पनी लिमिटेड एवं एसआईएस लिमिटेड द्वारा 400 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जानी है। इस हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं से लेकर स्नातक तथा वेतनमान 5000/- से 30000 /- तक निर्धारित किया गया है।
जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्तानुसार योग्यता रखते हैं अपने समस्त दस्तावेजों के साथ लाईवलीहुड कॉलेज, गांधी चौक, अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ०ग० में आयोजित रोजगार मेला में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *