बीजापुर 03 अगस्त 2023- स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाने हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला स्तर के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपा है। जिसके अंतर्गत समारोह स्थल मिनी स्टेडियम बीजापुर में मंच/ध्वज स्तम्भ, व्यवस्था एवं मैदान समतलीकरण, वाटर प्रुफ टेन्ट शामियाना की व्यवस्था श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं मंच में बैठक व्यवस्था श्री दिलीप उईके डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, समारोह स्थल पर ध्वज की व्यवस्था तथा ध्वज को लगाने एवं उतारने की व्यवस्था एवं सलामी (गार्ड आफ आनर) एवं राष्ट्रीय धुन हेतु बैण्ड पार्टी की व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर के निर्देशन में रक्षित निरीक्षक बीजापुर के द्वारा, ध्वाजारोहण समिति अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर, अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बीजापुर, रक्षित निरीक्षक बीजापुर, सम्पूर्ण कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, शहीदों के परिवारों को आमंत्रित करना, सम्मानपूर्वक बैठाना एवं मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उन्हे सम्मानित करना श्री आंजनेय वार्ष्णेय पुलिस अधीक्षक बीजापुर, कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग एवं बांस बल्लियों की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल में बेंच/कुर्सी के परिवहन हेतु वाहन व्यवस्था श्री अशोक पटेल, वनमण्डलाधिकारी, श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था श्री गीत कुमार सिन्हां उप संचालक पंचायत विभाग बीजापुर, श्री डीआर ध्रुव तहसीलदार बीजापुर एवं श्री अश्वनी गावड़े तहसीलदार गंगालूर, समारोह स्थल में माईक एवं जनरेटर की व्यवस्था श्री जी एस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण (विद्युत यांत्रिकी) विभाग, समारोह स्थल में विद्युत की व्यवस्था श्री डीआर उर्वसा कार्यपालन अधियंता छ.ग. राज्य विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बीजापुर, श्री जी एस दुर्वासा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण (विद्युत यांत्रिकी) विभाग, समारोह स्थल पर मंच संचालन श्री जाकिर खान सहायक कार्यक्रम समन्वयक एवं श्री जितेन्द्र कोण्ड्रा शिक्षक, गुब्बारे, दो कबूतर की व्यवस्था उप संचालक, पशु चिकित्सा विभाग, गुलदस्ता एवं फूलमाला की व्यवस्था सहायक संचालक, उद्यान विभाग, मंच में प्रवेश द्वार/पंडाल पर समारोह का फ्लेक्सी श्री लुपेन्द्र महिनाग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, निमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण श्री विजेन्द्र राठौर जिला परियोजना समन्वयक, निमंत्रण पत्र का वितरण अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर के मार्गदर्शन में संबंधित तहसीलदार के द्वारा किया जायेगा। सम्पूर्ण शहर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था श्री पॉल दास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर, समारोह स्थल में गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को पेयजल की व्यवस्था श्री नारनोरे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर, पुरस्कार हेतु शील्ड एवं स्मृति चिन्ह आदि की व्यवस्था श्री सुरेश नागेश कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय विभाग, प्रशस्ति पत्र का वितरण श्री विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर, परेड में सलामी (गार्ड आफ आनर) में शामिल जवानों को मिष्ठान की व्यवस्था श्री गणेश कुर्रे जिला खाद्य अधिकारी, श्री बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, सर्किट हाउस में मुख्य अतिथि का सत्कार व्यवस्था श्री बीएल ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, समारोह स्थल पर मंच के अतिथि एवं गणमान्य नागरिकों को स्वल्पाहार की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बीजापुर, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाय बीजापुर, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम तैयार कर प्रस्तुत करने श्री जाकिर खान सहायक कार्यक्रम समन्वयक बीजापुर, माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के संदेश की व्यवस्था श्री दिनेश नेताम सहायक संचालक जनसंपर्क, समारोह स्थल, मैदान में परेड एवं रेखांकन कार्य श्री बीआर बघेल जिला शिक्षा अधिकारी एवं रक्षित निरीक्षक बीजापुर, शहर के मुख्य मार्ग पर देशभक्ति पूर्ण गीतों का ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रसारण 14 से 15 अगस्त तक श्री पॉलदास मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीजापुर, कार्यक्रम अवधि में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बीजापुर एवं तहसीलदार बीजापुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बीजापुर के द्वारा किया जावेगा। चिकित्सा व्यवस्था डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं परेड का निर्णायक मंडल श्री अशोक पटेल वनमण्डलाधिकारी बीजापुर, श्री रवि कुमार साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर, श्री गीत कुमार सिन्हा उप संचालक पंचायत विभाग बीजापुर एवं श्री विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर बीजापुर को सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर बीजापुर होंगे। इनके सहायक श्री विकास सर्वे डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, श्री दिलीप उइके, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर, श्री आशीष कुंजाम, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बीजापुर होंगे।
फिश हेचरी नैमेड़ में 3 करोड़ मछली बीज तैयारबाजार से कम कीमत में उन्नत किस्म का मछली बीज मत्स्य पालकों को किया गया वितरण
बीजापुर 03 अगस्त 2023- जिला प्रशासन के विशेष पहल पर बीजापुर मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत नैमेड़ स्थित फिश हेचरी में इस वर्ष 3 करोड़ मछली बीज (फिंगरलिंग) तैयार किया गया। वर्तमान में 2 करोड़ मछली बीज और तैयार किया जा रहा है यह दूसरे वर्ष है जहां कम दरों में मछली बीज जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
मछली बीज का शुभारंभ 02 अगस्त दिन बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, जनपद सदस्य श्रीमती सोनम कोरसा की उपस्थिति में 45 हितग्राहियों को मछली बीज (फिंगरलिंग) का वितरण किया गया। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के विशेष पहल पर निर्मित फिश हेचरी से मत्स्य कृषकों को बड़ी समस्या से निजात मिली है क्योकि पूर्व में फिश हैचरी का निर्माण नही होने से दूसरे जिलांे एवं अन्य राज्यों से अधिक दर पर मत्स्य कृषक मछली बीज क्रय करते थे जिसमें समय और धन दोनो की बर्बादी होती थी। वहीं मछली बीज गुणवत्तापूर्ण नहीं होने से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ता था। कुएनार निवासी हितग्राही नारद मंडावी ने बताया शासन की योजना से हमें बहुत लाभ मिला, मत्स्य पालन से प्रतिवर्ष 3 से 4 लाख की कमाई करने की बात कही। वहीं अन्य हितग्राहियों ने भी फिश हेचरी से मछली बीज प्राप्त कर खुशी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन का आभार माना।
इस दौरान कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया बीजापुर मे मछली की खपत ज्यादा है जिसकी पूर्ति हेतु स्थानीय स्तर पर कृषक प्रेरित होकर मत्स्य पालन की ओर अग्रसर हो रहे है। उन्हें सुविधा प्रदाय करने और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए उन्हे हर संभव सहयोग जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। कलेक्टर ने जिले में मत्स्य कृषकों से अपील करते हुए कहा कि वह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध उन्नत किस्म के मछली बीज खरीदकर मत्स्य पालन को बढ़ावा दें। इस अवसर पर सहायक संचालक मत्स्य श्री विकास सर्वे फिश हेचरी प्रभारी, मत्स्य निरीक्षक श्री दामोदर यालम सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं मत्स्य कृषक उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त चिकित्सा जो एमबीबीएस, बीएएमएस डिग्री धारी निजी चिकित्सकों से आवेदन आमंत्रितबीजापुर 03 अगस्त 2023- जिले में संचालित ऐसे विभागीय छात्रावास, आश्रम शालाओं के समीप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं है उन छात्रावास, आश्रम शालाओं में निवासरत छात्र-छात्राओं को स्वस्थ तन स्वस्थ मन (स्वास्थ्य सुरक्षा) योजनांतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने हेतु मान्यता प्राप्त चिकित्सा जो एमबीबीएस, बीएएमएस डिग्री धारी निजी चिकित्सकों से अनुबंध किया जाना है। इस हेतु जिला बीजापुर के निवासी इच्छुक चिकित्सक आवेदन पत्र (योग्यता संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ) कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास शाखा बीजापुर में 14 अगस्त 2023 सायं 6ः 30 बजे तक उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर देखा जा सकता है।
प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के 3 वारिसों को 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृतबीजापुर 03 अगस्त 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अंतर्गत सर्पदंश से मृत्य के 2 प्रकरण में मृतिका दीपिका चेपा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री रमेश चेपा, मृतक सन्तूराम उरसा के निकटतम वारिस बड़े भाई श्री लखमू उरसा इसी तरह खेत के पानी में डुबने से मृत्यु के 1 प्रकरण में मृतिका सुसन्ना लकड़ा के निकटतम वारिस उनके पिता श्री संदीप लकड़ा इनमें से प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।
बीजापुर कैरियर एकेडमी मे एडमिशन शुरू
सीजीपीएससी, बैंकिंग, रेल्वे, एसएससी एवं व्यापंम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौकाइच्छुक अभ्यर्थियों से 29 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रितबीजापुर 03 अगस्त 2023- जिले के युवाओं को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सिविल सेवा परीक्षा, बैंकिंग परीक्षा, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम के माध्यम से ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिले में बीजापुर कैरियर एकेडमी की स्थापना की गई है। कोंचित हेतु इव्छुक अभ्यर्थियों को 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज 10 अगस्त 2023 तक कार्यालय कैरियर एकेडमी नवोदय विद्यालय के सामने जैतालूर रोड बीजापुर में जमा कर सकते हैं। वहीं कैरियर एकेडमी में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 12 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे बीजापुर कैरियर एकेडमी में आयोजित होगी तथा चयनित अभ्यर्थियों की कोचिंग क्लास 14 अगस्त 2023 से प्रातः 07 बजे से 11 एवं 11 से 3 बजे तक दो पालियों में संचालित होगी।
कंजक्टिवाइटिस, आंख आने की बीमारी के संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी
बीजापुर 03 अगस्त 2023- वर्तमान में कई जिलों में कंजक्टिवाइटिस, आँख आने की बीमारी, पिक आई, आई पलू के प्रकरण बढ़ते जा हरे हैं इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि आम जन को बीमारी के लक्षण, बचाव एवं उपचार के संबंध में जागरूक करने। यह बचाव योग्य रोग है, अतः बचाव करने हेतु व्यापक सलाह दें। तीन दिन में ठीक न हो या दृष्टि में धुंधलापन या रोशनी में आँख खुला रखने में कठिनाई हो तो नेत्र चिकित्सक, नेत्र सहायक से सलाह लें। नेत्र ओपीडी में कंजक्टिवाइटिस के रोगी को शीघ्र जाँच कर दवा देकर वापस भेज दें, उसे इधर-उधर घूमने से मना करें। अन्य विभागों में भी कंजन्वाईटिस से पीड़ित रोगी के परिजन को वर्जित करें। उपचार हेतु एंटीबायोटिक जैसे
Ciprofloxacineया
Moxifloxacine (बच्चों में
Gentamicine)आई ड्रॉप 6 बार 3 दिन तक डालें।यदि किसी भर्ती हुए रोगी को कंजक्टिवाइटिस हो जाये तो अलग रखें। स्टॉफ को कंजक्टिवाइटिस हो जाये तो संपर्क कम से कम हो, आँख छूने के बाद तुरंत हाथ को सेनिटाइज करें तब किसी दूसरी वस्तु हो हाथ लगायें।
नेत्र ऑपरेशन- नेत्र ऑपरेशन पूर्व रोगी एवं परिजन को यह बीमारी न हो, नेत्र ऑपरेशन के बाद नर्सिंग स्टॉफ, परिजन द्वारा दवा डालने के पहले हाथों को सैनिटाइज करना है। ऑपरेशन के बाद सावधानी के लिए रोगी को अस्पताल में कुछ दिन अतिरिक्त रोक सकते हैं। छुट्टी करते समय एक निर्धारित परिजन द्वारा दवा डाला जाना चाहिए जिसे सैनिटाइजेशन, आई फ्लू, लक्षण और सावधानी, बाहर जाने और भीड़भाड़ से दूर रहने के बारे में समझा दें। ऑपरेशन के बाद एंटीबायोटिक आई ड्रॉप जैसे
Moxifloxacine4 बार 7 दिन तक अतिरिक्त डालना चाहिए।
नेत्र ऑपरेशन करने या न करने के बारे में नेत्र सर्जन उपरोक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए निर्णय करेंगे। स्कूल, छात्रावास तथा अन्य
Cluster Infection की संभावना वाले स्थान पर विशेष ध्यान देना है। भीड़भाड़ वाले स्थान जैसे सिनेमा थियेटर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में यह तेजी से फैलता है। यदि किसी स्थान पर अधिक प्रकरण मिलते है तो शिविर लगाकर उपचार किया जा सकता है। अस्पताल में आये कंजक्टिवाइटिस के रोगियों की संख्या की जानकारी प्रतिदिन भेजें। यदि क्लस्टर इंफेक्शन मिला हो तो उसका अलग से उल्लेख करें।
सहायक ग्रेड 03 एवं भृत्य के पदों हेतु प्राप्त आवेदनों एवं दावाआपत्ति के निराकरण पश्चात वरीयता सूची जारी
बीजापुर 03 अगस्त 2023- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बीजापुर के अर्न्तगत सहायक ग्रेड 03 एवं भृत्य के संविदा/कलेक्टर दर के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। जिसके लिए प्राप्त आवेदन एवं दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात वरीयता सूची जारी किया गया है। वहीं वरीयता सूची कार्यालय कलेक्टर के सूचना पटल तथा बीजापुर जिले के वेबसाइट
www.bijapur.gov.in पर उपलब्ध है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।