- जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन
- मतदाता सूची के संबंध में दावा-आपत्ति 31 अगस्त तक
- जिले में 5 नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया
राजनांदगांव, अगस्त 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के चिप्स कक्ष में मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आज 2 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। जिसके लिए दावा-आपत्ति 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक कर सकते हैं। इसके लिए विशेष शिविर 12 एवं 13 अगस्त और 19 और 20 अगस्त 2023 को आयोजित किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को जिले की मतदाता सूची और मतदान केन्द्रों की सूची प्रदान की।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर एक बीएलए नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में कार्यालयीन दिवस एवं समय में अविहित अधिकारी एवं बीएलओ उपस्थित रहेगें। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मोबाईल डेमोस्ट्रेशन वेन के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए ईव्हीएम, वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1006 मतदान केन्द्र हैं। जिसमें 6 नवीन मतदान केन्द्र बताया गया है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में 5 और खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में 1 नवीन मतदान केन्द्र बताया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में अविहित अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त 2023 तक नवीन मतदाता नाम जोडऩे हेतु फार्म 6, विलोपन हेतु फार्म-7, सुधार एवं स्थानांतरण हेतु फार्म 8 में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगें। मतदाता हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं विलोपन के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने, ई-इपिक डाऊनलोड करने, मतदान केन्द्र का विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। साथ ही वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार लिंक करने के लिए फार्म 6बी आनलाईन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। 1950 नम्बर पर संपर्क कर मतदाता सूची या निर्वाचन से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा में मतदाता जागरूकता हेतु एक-एक मोबाईल डेमोस्ट्रेशन वेन ईव्हीएम मशीन के साथ प्रतिदिन कार्यक्रम अनुसार चलाया जा रहा है। जिला कार्यालय एवं प्रत्येक विधानसभा हेतु अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में एक-एक ईव्हीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित कर मतदाता जागरूकता हेतु ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है।
नये सृजित मतदान केन्द्र-
जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव अंतर्गत डोंगरगढ़ तहसील के मतदान केन्द्र क्रमांक 72 प्राथमिक शाला भवन मेरेगांव तथा डोंगरगांव तहसील के मतदान केन्द्र क्रमांक 145 प्राथमिक शाला भवन जामसरारखुर्द, मतदान केन्द्र क्रमांक 147 पूर्व माध्यमिक शाला भवन ओड़ारबांध, मतदान केन्द्र क्रमांक 166 प्राथमिक शाला भवन सालिकझिटिया एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 169 प्राथमिक शाला भवन कविराजटोलागांव और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी अंतर्गत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के अम्बागढ़ चौकी तहसील के मतदान केन्द्र क्रमांक 135 शासकीय प्राथमिक शाला भवन तोयागोंदी को नये सृजित मदान केन्द्र बनाया गया है।
युक्तियुक्तकरण उपरांत विधानसभावार मतदान केन्द्र –
जिले में युक्तियुकतरण के बाद मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 हो गई है। जिसमें से 840 मतदान केन्द्र राजनांदगांव जिला अंतर्गत तथा 97 मतदान केन्द्र खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के खैरागढ़ तहसील अंतर्गत एवं 69 मतदान केन्द्र मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के अम्बागढ़ चौकी तहसील अंतर्गत है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 270 मतदान केन्द्र है। जिसमें से खैरागढ़ तहसील में 97, डोंगरगढ़ तहसील में 80 एवं राजनांदगांव तहसील में 93 मतदान केन्द्र है। जिला अंतर्गत 173 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव अंतर्गत राजनांदगांव तहसील में 223 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव अंतर्गत 252 मतदान केन्द्र है। इसमें से डोंगरगांव तहसील में 132 एवं डोंगरगढ़़ तहसील में 120 मतदान केन्द्र है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी अंतर्गत 261 मतदान केन्द्र है। इसमें से छुरिया तहसील में 192 एवं अम्बागढ़ चौकी तहसील में 69 मतदान केन्द्र है। जिला अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र स्थित है।
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या-
जिले के विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 7 लाख 95 हजार 760 है। जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 97 हजार 941, महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 97 हजार 811 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74 डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 4 हजार 236 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 292, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 940 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 4 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75 राजनांदगांव में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 6 हजार 113 है। जिसमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 हजार 555, महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 556 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76 डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 200 है। जिसमें पुरूष मतदाओं की संख्या 99 हजार 497 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 97 हजार 701 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 खुज्जी अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 88 हजार 211 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 93 हजार 597 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 614 है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री पदम कोठारी, श्री कुलबीर छाबड़ा, श्री महेन्द्र शर्मा, श्री रूपेश दुबे, श्री रघुवीर वाधवा, श्री भूपेश तिवारी, श्री विष्णु लोधी, श्री अरूण शर्मा उपस्थित थे।