जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व पुनरीक्षण समिति की बैठक में दिए निर्देश
जगदलपुर, जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने डीएलसीसी की बैठक में शासकीय योजनाओं के तहत व्यक्तिगत व समूहों को ऋण वितरण, केसीसी के प्रकरणों में बैंकों द्वारा आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति व पुनरीक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई थी।
कलेक्टर ने बैठक में अधिकांश बैंकों के प्रतिनिधियों नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिन बैंकों के द्वारा विभागों से प्रस्तुत प्रकरणों में ऋण वितरण करने में आवश्यक सहयोग नहीं किए जाने पर उन बैंकों से विभागों की जमा शासकीय राशि का निकालने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी डीएलसीसी की बैठक में दिए निर्देशों के अनुसार की गई कार्यवाही के साथ उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया। बैठक में 01 अगस्त को होने वाली लोन मेला की तैयारी पर भी चर्चा किया। शासकीय विभागों को शासन द्वारा मिले लक्ष्य के आधार पर कार्य नहीं करने के लिए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने केसीसी की स्थिति और बैंकों द्वारा आवश्यक सहयोग का संज्ञान लेकर केसीसी कार्य में आवश्यक प्रगति लाए जाने कहा। बैठक में दरभा में एटीएम खोलने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, एसबीआई बैंक के श्री सतपथी, आरबीआई, नाबार्ड, लीड बैंक अधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।