सुकमा 21 जुलाई 2023/ आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाउमा विद्यालय दोरनापाल, कुकानार, तोंगपाल, कोंटा, छिंदगढ़ में शैक्षिक व गैर शैक्षिक पदों पर कर्मचारियों की व्यवस्था के लिए वॉक इन इंटरव्यू आयोजित की गई थी। जिनमें 14 जुलाई को व्याख्याता, शिक्षक एवं सहायक शिक्षक का साक्षात्कार और 15 जुलाई को सहायक ग्रेड 02, सहायक ग्रेड 03 का कौशल परीक्षा उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है।
वहीं आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाउमा विद्यालय पावारास के प्री-प्रायमरी शिक्षक पद के लिए 13 जुलाई को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित की गई थी। जिसमें साक्षात्कार उपरान्त पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। उक्त दोनों सूची का अवलोकन जिले की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्यु डॉट सुकमा डॉट जीओवी डॉट इन के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर कर सकते हैं।