छत्तीसगढ़

मजदूरी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े कदम रतन के


जगदलपुर, 29 जुलाई 2025/sns/- बकावंड ब्लाक के जैतगिरी के श्री रतन चंदेल अब मजदूरी से आगे बढ़कर आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। श्री रतन चंदेल के जीवन को आत्म निर्भरता की ओर आगे बढ़ाने में दन्तेश्वरी बुनकर सहकारी समिति ने बहुत अधिक सहायता की है। ग्राम जैतगिरी के निवासी 44 वर्षीय रतन चंदेल पहले मजदूरी का काम करते थे, जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा था। दो साल पहले जिला हाथकरघा कार्यालय जगदलपुर से संबद्ध दंतेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित जगदलपुर से जुड़ने के बाद उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया। बुनकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, रतन चंदेल अब प्रतिदिन औसतन 17 मीटर कपड़े की बुनाई करते हैं, जिससे वे सालाना लगभग 6120 मीटर कपड़े का उत्पादन कर लेते हैं। इस नए कार्य से उनकी वार्षिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
श्री रतन चंदेल बताते हैं कि वर्ष 2024-25 में उन्हें लगभग 2 लाख रुपये की आमदनी हुई है, जिससे उनका परिवार अब खुशहाली से जीवन-यापन कर रहा है। श्री रतन चंदेल अपनी सफलता का श्रेय दंतेश्वरी बुनकर सहकारी समिति मर्यादित, जगदलपुर और जिला हाथकरघा कार्यालय जगदलपुर को देते हैं। वह अन्य बुनकरों को भी ईमानदारी और लगन से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि वे भी इसी तरह का लाभ अर्जित कर सकें। वह उम्मीद करते हैं कि उन्हें समिति की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलता रहेगा। जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के इच्छुक युवाओं के लिए श्री रतन चंदेल की कहानी एक प्रेरणा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *