बीजापुर 18 जुलाई 2023- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में 12वीं, डीसीए के योग्यताधारी रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक आवेदकों को लोक सेवा केन्द्र, आधार केन्द्र में आधार कार्ड, पंजीयन, आय, जाति, निवास आदि कार्यो से संबंधित ऑनलाईन कार्य करने हेतु लोक सेवा ऑपरेटर एवं आधार ऑपरेटर के कुल 21 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडेटा के साथ 21 जुलाई 2023 को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur. gov.in पर उपलब्ध है।
फोटोयुक्त मतदाता सूची (फोटोरोल) के लेजर प्रिंटर्स डिजिटल प्रिंट हेतु निविदा आमंत्रित
बीजापुर 18 जुलाई 2023- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023-24 हेतु बीजापुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 89 की फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण कार्य एवं बीएलओ वर्किंग कॉपी मुद्रण का कार्य विभिन्न शर्तो के अधीन इच्छुक फर्मो से बंद लिफाफे में निविदा 20 जुलाई 2023 को दोपहर 3 बजे बजे तक आमंत्रित की गई है। उसी दिन 20 जुलाई 2023 को सांय 4 बजे कलेक्टर जिला बीजापुर के द्वारा गठित समिति के द्वारा निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। निविदा के संबध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय बीजापुर में अथवा जिले के सभी जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है।
संविधा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी
24 जुलाई तक कर सकते हैं दावाआपत्ति
बीजापुर 18 जुलाई 2023- कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर में रिटर्निंग आफिसर कार्यालय के लिए संविदा/कलेक्टर दर पर 1 जून 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक की अवधि के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का संवीक्षा (स्कूटनी) परिक्षण कर पात्र-अपात्र सूची जारी कर दिया गया है। जिस किसी अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का कोई आपत्ति हो तो कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर के आवक-जावक शाखा में एवं पोस्ट के माध्यम से 24 जुलाई 2023 सायं 5ः30 बजे तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नही किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bijapur. gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
कार्यालय खनिज संस्थान बीजापुर द्वारा लेखापाल एवं भृत्य की वरीयता सूची जारी
बीजापुर 18 जुलाई 2023- कार्यालय खनिज संस्थान द्वारा लेखापाल एवं भृत्य पद पर संविदा भर्ती हेतु पात्र-अपात्र सूची जारी करते हुए 30 जून 2023 तक दावाआपत्ति आमंत्रित किया गया था। प्रस्तुत दावाआपत्ति का निराकरण चयन समिति द्वारा निराकरण किये जाने के उपरांत दावाआपत्ति का विवरण एवं लेखापाल के सभी अभ्यर्थी अपात्र होने के कारण केवल भृत्य पद की अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित की गई है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला पंचायत बीजापुर के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bijapur. gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।
25 से 31 जुलाई तक मनाया जाएगा डिजीटल इंडिया सप्ताह सायबर क्राइम से बचने एवं डिजीटल ट्रांजेक्शन सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
01 से 13 अगस्त तक आयोजित वजन त्यौहार में व्यापक प्रचार-प्रसार कर शतप्रतिशत बच्चों का वजन कराएं -कलेक्टर
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
बीजापुर 18 जुलाई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में जिले में संचालित समस्त विकास कार्यो एवं योजनाओं का व्यापक समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसके अर्न्तगत भारत सरकार द्वारा डिजीटल माध्यमो से जोड़ने जागरूकता लाने के उद्देश्य से 25 जुलाई से 31 जुलाई तक होने वाले डिजीटल इंडिया सप्ताह के बारे में चर्चा करते हुए एनआईसी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसमें भारत के प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण, स्कूल, कॉलेजों में की जाने वाली गतिविधि, डिजीटल ट्रांजेक्शन, बैंक सखी द्वारा ट्रांजेक्शन सहित ग्रामसभा आयोजित कर सायबर ठगी से बचाव एवं डिजीटल माध्यमों का उपयोग करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। वहीं डिजीटल इंडिया सप्ताह के दौरान शिविर लगाकर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग अर्न्तगत 1 अगस्त से 13 अगस्त तक वजन त्यौहार कार्यक्रम का आयोजन होना है। कलेक्टर ने वजन त्यौहार का व्यापक रूप से स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार दीवार लेखन, मुनादि इत्यादि कराने को कहा वजन त्यौहार के माध्यम से शतप्रतिशत बच्चों का वजन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान किसानों के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वर्मी खाद का उठाव, धान के बदले अन्य फसल, सुगंधित धान, मिलेट बीज का वितरण एवं किसानों द्वारा धान के बदले अन्य फसलों का रोपण किए जाने की पुष्टि करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन कर कुपोषण मे कमी लाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर अविलंब भर्ती करने, नवीन स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती स्कूल जतन योजना, जाति प्रमाण पत्रो के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने, मौसमी बीमारियों के रोकथाम, हाट-बाजार क्लीनिकों का बेहतर संचालन, ज्यादा से ज्यादा मलेरिया जांच करने, प्रसव पूर्व जांच शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का करने सहित बरसात के मौसम को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय से संपर्क स्थापित न हो पाने वाले गांवो के गर्भवती महिलाओं को निकट के स्वास्थ्य केन्द्रों के प्री बर्थ वेटिंग रूम में रखने शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन अर्न्तगत व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण दुर्घटना न हो इसके लिए व्यापक रूप से विभागीय अमला कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन्म-मृत्य पंजीयन का अर्न्तविभागीय समन्वय समिति का बैठक भी रखा गया। जिसमें कलेक्टर श्री कटारा ने जिले में जनवरी से जून तक पंजीयन की स्थिति से अवगत होकर सभी अस्पतालों में जन्म प्रमाण पत्र नवजात शिशुओं का डिस्चार्ज के दौरान अनिवार्य रूप से जारी करने के निर्देश दिए। वहीं जिले के लिंगानुपात, मृत्यु दर, जन्म दर, एवं भू्रण हत्या जैसे विषयों पर समीक्षा किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु पंजीयन के अर्न्तविभागीय समन्वय समिति के सदस्यों को शतप्रतिशत जन्म-मृत्यु के प्रकरणों को पंजीयन कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ श्री अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।