छत्तीसगढ़

मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वाहन के माध्यम लोगों को जागरूक करने हेतु विकासखण्डवार दल गठित

अम्बिकापुर 12 जुलाई 202/ जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव मतदान केन्द्र व हाट बाजारों तथा प्रमुख स्थलों में 17 जुलाई 2023 से मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वाहन के माध्यम से निर्वाचन तिथि घोषणा होने तक वीवीपैट एवं ईव्हीएम का प्रदर्शन कर जन जन समुदाय को शत् प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार द्वारा विकासखण्डवार दल का गठन कर, कर्मचारियों को प्रचार-प्रसार करने हेतु ड्यूटी लगाई गई है। सभी कर्मचारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशानुसार कार्य करेंगे। विधानसभा लुण्ड्रा हेतु शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छिंदकाल के शिक्षक श्री रविशंकर सिंह, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगवां के शिक्षक रविन्द्रनाथ ठाकुर एवं माध्यमिक शाला कालापारा के शिक्षक श्री रामलखन सिंह को, विधानसभा अम्बिकापुर हेतु माध्यमिक शाला पोड़ीखुर्द के शिक्षक श्री शिवशंकर सिंह चौहान, प्राथमिक शाला किशुनपुर के सहायक शिक्षक श्री अभिषेक कुमार तथा प्राथमिक शाला नर्मदापारा के सहायक शिक्षक श्री सुरेन्द्र गुप्ता को, विधानसभा सीतापुर के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूसू के व्याख्याता श्री बृजमोहन चौहान, माध्यमिक शाला ढोढ़ागांव के शिक्षक एल.बी. श्री इन्द्रमणी यादव, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतापुरी के व्याख्याता श्री सिलवेस्टर तिर्की तथा प्राथमिक शाला कुमनसिया के प्रधान पाठक श्री रविशंकर यादव को, विधानसभा मैनपाट हेतु स्वामी आत्मानंद नर्मदापुर के व्याख्याता श्री जयप्रकाश चौधरी, माध्यमिक शाला अवराडांड के शिक्षक श्री अरूण कुमार लकड़ा, हाई स्कूल खडगांव के व्याख्याता श्री नंदलाल लकड़ा तथा माध्यमिक शाकठरापारा जामढोढ़ी के प्रधान पाठक श्री शंकर राम वर्मा को, विधानसभा बतौली के संकुल केन्द्र तेलाईधार के संकुल समन्वयक श्री अनिल मिश्रा, संकुल केन्द्र पोकसरी के संकुल समन्वयक श्री लाजरूस लकड़ा, संकुल केन्द्र सरमना के संकुल समन्वयक श्री ओम प्रताप एवं संकुल केन्द्र सुवारपारा के संकुल समन्वयक श्री नंदकेश्वर को दायित्व दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *